state-congress-paid-tribute-to-br-ambedkar
state-congress-paid-tribute-to-br-ambedkar 
जम्मू-कश्मीर

प्रदेश कांग्रेस ने दी बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 14 अप्रैल ( हि स ) । प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने बुधवार को अंबेडकर जयंती के उपलक्ष पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। नौशेरा में रविदास सभा द्वारा आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में पूर्व एमएलसी एवं प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता रविंद्र शर्मा मुख्य अतिथि के रुप में उपस्थित थे जहां उन्होंने सभा के अधिकारियों के साथ मिलकर बी आर अंबेडकर को पुष्पांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उनके साथ सभा के अध्यक्ष जिओ शमशेर, मुख्य आयोजक महात्मा इंदर दास, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता विजय बक्षी, वकील गौरव पराशर, चौधरी अमरजीत सरवन कुमार, राज कुमार, चौधरी नजीर, अशोक कुमार, पूर्ण, आशा चंदन, डॉक्टर शीशपाल, विनय भारद्वाज तथा अन्य मौजूद थे। अपने संबोधन में रविंद्र शर्मा ने डॉक्टर भीमराव अंबेडकर द्वारा दिए गए योगदान को याद किया। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब द्वारा निर्मित भारतीय संविधान दुनिया में सबसे अच्छा दस्तावेज है जो बहु सांस्कृतिक, बहु भाषी, बहु धार्मिक और बहुरंगी भारतीय समाज के सभी वर्गों की आकांक्षाओं और अधिकारों को प्रस्तुत करता है और तो और विविधता में एकता बनाए रखने में समय की कसौटी पर खरा उतरता है। उन्होंने वर्तमान सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि सत्ता में बैठे लोगों द्वारा डॉक्टर अंबेडकर के संविधान और लोकतंत्र की मूल भावना को खतरा है। उन्होंने कहा कि जो लोग बाबा साहब को मानते हैं और उनका अनुसरण करते हैं ऐसे लोगों को सत्ता में काबिज लोगों की मंशा से सावधान रहना होगा। उन्होंने आगे कहा कि कांग्रेस पार्टी ने पंच, वार्डों से लेकर बीडीसी, डीडीसी तथा अन्य पंचायती राज प्रणाली में महिलाओं और एससी एसटी कि आरक्षण को सुनिश्चित करके बाबासाहेब के संविधान का सही मायने में पालन किया है। उन्होंने कहा कि हम सभी बाबा साहेब के ऋणी है तथा उनके द्वारा निर्मित संविधान पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान