special-vaccination-campaign-should-be-started-for-patients-and-journalists-suffering-from-the-disease-sahni
special-vaccination-campaign-should-be-started-for-patients-and-journalists-suffering-from-the-disease-sahni 
जम्मू-कश्मीर

बीमारी से ग्रस्त मरीजों एवं पत्रकारों के लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया जाये: साहनी

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 16 मई (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की जम्मू-कश्मीर इकाई ने बीमारी के ग्रस्त बिस्तर पर पड़े मरीजों एवं पत्रकारों की तरफ सरकार का ध्यान आकर्षित करते हुए रविवार को उनके लिए विशेष टीकाकरण अभियान शुरू करने की मांग की है। यहां जारी एक बयान में प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने कहा कि लोकतंत्र का चौथा स्तम्भ कहे जाने वाले मीडियाकर्मियों एवं बीमारी के कारण बिस्तर से उठने में असमर्थ लोगों के टीकाकरण को लेकर सरकार मुंह मोड़े बैठी है। उन्होंने कहा कि इस महामारी में बहुत से पत्रकारों ने योद्धा की भांति अपनी ड्यूटी को अंजाम देते हुए संक्रमण का शिकार हो अपनी जान गंवाई है। इन पत्रकारों ने अस्पतालों में कोरोना संक्रमितों के स्वस्थ होने से लेकर सुविधाओं जैसे बिस्तर, आक्सीजन एवं डाक्टरों के अभाव तथा श्मशानघाट का आंखों देखा हाल सरकार एवं जनता के समक्ष रखा, ताकि सुधार लाया जा सके। वहीं डाक्टरों एवं विशेषज्ञों का मानना है कि किसी अन्य बीमारी से ग्रस्त लोग सबसे जयादा कोरोना के शिकार हुए हैं। इन सबके बावजूद बिस्तर से जकड़े बीमार लोगों के टीकाकरण को लेकर सरकार ने कुछ नहीं सोचा। साहनी ने राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन द्वारा जारी आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि जम्मू-कश्मीर में कोविड-19 के पिछले 30 दिनों के जारी आंकड़ों ने साफ कर दिया है कि संक्रमण से मरने वालों में से 93 प्रतिशत लोग वह थे जिनका टीकाकरण नहीं हुआ था। साहनी ने कहा कि इस महामारी से बचने की एकमात्र ढाल टीकाकरण है। वह जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा समेत राज्य सरकार से अपील करते हैं कि पत्रकारों एवं बीमारी के कारण टीका स्थल पर पहुंचने में असमर्थ लोगों के लिए विशेष टीका अभियान शुरू कर राहत पहुंचाएं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान