social-service-and-helping-the-poor-is-his-main-goal--social-worker-arun-sharma
social-service-and-helping-the-poor-is-his-main-goal--social-worker-arun-sharma 
जम्मू-कश्मीर

समाज सेवा और गरीबों की मदद करना ही उनका मुख्य लक्ष्य- समाजसेवी अरुण शर्मा

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 23 जनवरी (हि.स.)। समाज सेवा कार्यों को जारी रखते हुए लखनपुर मुंसिपल कमेटी के पूर्व अध्यक्ष अरुण शर्मा उर्फ रंजू जोकि पिछले कई वर्षों से गरीब परिवारों की मदद कर रहे हैं। इसी क्रम को जारी रखते हुए पूर्व अध्यक्ष लखनपुर अरुण शर्मा ने कठुआ के अधीन पड़ते चढ़वाल क्षेत्र के छनन दयाल गांव के एक युवक जोकि सड़क हादसे मे घायल हो गया था, उसके घर जाकर 25 हजार की आर्थिक सहायता दी। इस अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी पूनम शर्मा भी मौके पर मौजूद रही। पत्रकारों को संबोधित करते हुए अरुण शर्मा ने बताया कि चढ़वाल क्षेत्र से उन्हें फोन पर एक सूचना मिली थी कि रूप लाल वर्मा निवासी छन्न दयाल जो बीते दिनों सड़क हादसे में घायल हो गया था। वहीं परिवार की आर्थिक स्थिति अच्छी ना होने के चलते स्थानीय लोगों ने चंदा इकट्ठा करके उसका इलाज शुरू करवाया। इसी बीच स्थानीय लोगों ने उनसे संपर्क किया जिसके चलते वह अपनी पत्नी के साथ स्वंय चढ़वाल में पहुंचे और उनके परिवार को 25 हजार की आर्थिक सहायता दी है। शर्मा ने कहा कि अगर इलाज में और भी ज्यादा खर्च आता है तो वह देने के लिए तैयार हैं। शर्मा ने बताया कि समाज सेवा करना और गरीबों की मदद करना ही उनका मुख्य लक्ष्य है। उन्होंने कहा की अपने पूरे व्यवसाय की कमाई में से 75 प्रतिशत पैसे अलग खाते में जमा करवाता हूं, जिससे वह इसी प्रकार आए दिन गरीब परिवारों की मदद करते हैं। उन्होंने बताया कि वह किसी भी राजनीतिक पार्टी से ताल्लुक नहीं रखते हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in