श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर स्थिति स्पष्ट करे सरकार: शिव सेना
श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर स्थिति स्पष्ट करे सरकार: शिव सेना 
जम्मू-कश्मीर

श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर स्थिति स्पष्ट करे सरकार: शिव सेना

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 19 जुलाई (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे की जम्मू-कश्मीर ईकाई ने पवित्र श्री अमरनाथ यात्रा को लेकर असमंजस की स्थिति स्पष्ट करने की रविवार को सरकार से अपील की। जम्मू के मुट्ठी इलाके में आयोजित एक कार्यक्रम में पार्टी प्रदेश अध्यक्ष मशीन साहनी ने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल गिरीश चन्द्र मुर्मू से यह आग्रह किया। उनहोंने पवित्र अमरनाथ यात्रा की तिथियों एवं दिशा निर्देशों की अंतिम घोषणा करने की अपील की है। साहनी ने कहा कि 21 जुलाई को अमरनाथ यात्रा शुरू करने का निर्णय लिया गया था मगर मात्र एक दिन शेष रहते भी, श्री अमरनाथ श्राइन बोर्ड की तरफ से कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। उन्होंने कहा कि यात्रा पर आनलाइन पंजीकरण भी संभव नहीं हो पा रहा। जिसे लेकर श्रद्धालुओं की चिंता बढ़ती जा रही है। साहनी ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में कोरोना का बढ़ता संकट चिंता का विषय है मगर लोगों की आस्था से जुड़ी अमरनाथ यात्रा को लेकर सरकार को स्थिति स्पष्ट करनी चाहिए। पार्कों को खोलने की घोषणा तुरंत कर दी जाती है मगर धार्मिक यात्राओं को लेकर सरकार गहन सोच-विचार में डूबी रहती है। साहनी ने कहा कि तमाम दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए ही पवित्र अमरनाथ यात्रा को हरी झंडी देने एवं ईद मिलन मनाने की अपील की गई। इस मौके पर दर्जनों युवाओं ने पार्टी की बढ़ती सक्रियता, नीतियों एवं विचारों से प्रभावित होकर शिवसेना का दामन थामा। पार्टी के महिला विंग अध्यक्ष मिनाक्षी छिब्बर, उपाध्यक्ष सुरजीत सिंह चिब एवं सचिव राज सिंह तथा बलवंत सिंह ने पार्टी में शामिल हुए युवाओं का स्वागत किया। इस मौके पर रियासी ईकाई प्रमुख भूरी सिंह, अध्यक्ष वार्ड 66 सिकंदर सिंह उपस्थित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in