Shiv Sena free sewing training center for women
Shiv Sena free sewing training center for women 
जम्मू-कश्मीर

शिवसेना का महिलाओं के लिए निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सैंटर

Raftaar Desk - P2

जम्मू 13 जनवरी (हि.स.)। शिवसेना बाला साहेब ठाकरे जम्मू.कश्मीर इकाई ने महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के अभियान का शुभारंभ करते हुए बुधवार को शिवसेना भवन जम्मू में मां मीनाताई नाम से निशुल्क सिलाई प्रशिक्षण सैंटर खोला। इस मौके पर उपस्थित महाराष्ट्र के प्रान्तीय महासचिव एवं कामगार सेना अध्यक्ष कुणाल सरमलकर एव पार्टी प्रदेशाध्यक्ष मनीश साहनी ने संयुक्त रूप से सैंटर का उद्घाटन किया। मनीश साहनी ने बताया कि महिला रोजगार को लेकर जम्मू.कश्मीर अन्य राज्यों के मुकाबले लगभग अंतिम छोर पर खड़ा हैं। पुरुषों की तुलना में महिलाओं में बेरोजगारी के आंकड़े हैरान करने वाले हैं । जम्मू.कश्मीर में महिला बेरोजगारी दर 76.5 प्रतिशत है जबकि पुरुषों में बेरोजगारी की दर 19.35 प्रतिशत है। साहनी ने बताया कि हिन्दू ह्रदय सम्राट माननीय बाला साहेब ठाकरे की धर्म पत्नी स्वर्गीय मीनाताई का सपना था कि देश की महिलाएं आत्मनिर्भर बनें। जिसे साकार करने के मकसद को लेकर महिलाओं के लिए निशुल्क सिलाई कोर्स शुरू किया गया है। उन्होंने कहा कि दो माह की अवधि के इस कोर्स का पंजीकरण आज से शुरू हो चुका है । महिलाओं से अपील करते हैं कि शिवसेना को सेवा का मौका दे । इस कोर्स के पूरा होने पर आजीविका कमाने और अपने पैरों पर खड़े होने को लेकर भी शिवसेना की मदद जारी रहेगी। साहनी ने फ़ैशन डिज़ाइनर सुमन सेठी एव सुधा सरीन का निशुल्क प्रशिक्षण सेवाएं देने का तय दिल से शुक्रिया अदा किया । साहनी ने बताया कि बहुत जल्द ही ब्यूटीशियन एवं इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इस मौके पर महिला विंग अध्यक्ष मिनाक्षी छिब्बर, चेयरमैन राकेश गुप्ता, महासचिव विकास बख्शी, जी आई सिंह, कार्यकारी अध्यक्ष अश्वनी गुप्ता, उपाध्यक्ष रमेश गुप्ता, संजीव कोहली, विकास दिवान, सचिव राज सिंह, बलवंत सिंह, समेत कई नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित हुए। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in