उप-जिला नोशहरा  के साथ-साथ अस्पताल सील
उप-जिला नोशहरा के साथ-साथ अस्पताल सील 
जम्मू-कश्मीर

उप-जिला नोशहरा के साथ-साथ अस्पताल सील

Raftaar Desk - P2

राजौरी, 15 जुलाई (हि.स.)। राजौरी जिले के नोशहरा उप-जिला के साथ-साथ उप जिला अस्पताल को भी सील कर दिया गया है। मंगलवार देर शाम उपजिला अस्पताल के एक कर्मचारी के कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद से कर्मचारी लापता है, जिसके बाद प्रशासन ने नोशहरा कस्बे तथा अस्पताल को सील करने का निणर्य लिया। जानकारी के अनुसार नोशहरा अस्पताल के एक स्टोर-कीपर का कुछ दिनों पहले कोरोना टेस्ट के लिए सैंपल लिया गया था और मंगलवार शाम को उसकी सकारात्मक रिपोर्ट मिली थी। रिपोर्ट मिलने के तुरंत बाद स्वास्थ्य विभाग की एक त्वरित प्रतिक्रिया टीम संक्रमित के घर उसे लेकर जाने के लिए पहुंची लेकिन वह अपने घर से लापता पाया गया, जिसके बाद संक्रमित का पता लगाने के लिए बड़े पैमाने पर खोज अभियान शुरू किया गया था। अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त नोशहरा ने इस बारे में कहा कि हमने फ्यूमिगेशन और स्वच्छता के लिए उप जिला अस्पताल को बंद कर दिया है और पूरे स्टाफ को क्वारंटीन (एकांतवास) कर दिया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान-hindusthansamachar.in