Sand-laden tractor-trolley entered shop, people blocked the protest
Sand-laden tractor-trolley entered shop, people blocked the protest 
जम्मू-कश्मीर

रेत से लदी ट्रैक्टर-ट्राली दुकान में घुसी, लोगों ने मार्ग अवरुद्ध कर किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

मीरा साहिब, 12 जनवरी (हि.स.)। मीरा साहिब से आर.एस. पुरा की तरफ रेत से लदी आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर-ट्राली नंबर जेके 02- बी.एफ 1349 के चालक द्वारा नियंत्रण खो देने से ट्रैक्टर-ट्राली टाली मोड़ के पास फर्नीचर की दुकानों में जा घुसी। हालांकि इस दौरान दुकान के भीतर कोई भी व्यक्ति मौजूद नहीं था जिस कारण यह बड़ा हादसा टल गया। वहीं हादसे के बाद गुस्साए लोगों ने मंगलवार को मीरा साहिब-आर.एस. पुरा मार्ग अवरुद्ध कर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जोरदार तरीके के साथ प्रदर्शन किया। प्रदर्शन कर रहे लोगों ने कहा कि एक तरफ सरकार द्वारा तवी नदी से खनन निकालने पर पूरी तरह से पाबंदी लगाई गई है वहीं दूसरी तरफ पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से दिनदहाड़े ट्रैक्टर ट्राली पर खनन निकाला जा रहा है। उन्होंने कहा कि सड़कों पर ट्रैक्टर ट्राली की रफ्तार इतनी तेज होती है कि आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं लेकिन बावजूद इसके पुलिस प्रशासन द्वारा ऐसे लोगों पर कोई नकेल नहीं कसी जा रही है। उन्होंने कहा कि आज जो हादसा पेश आया है इससे कई लोगों की जान भी जा सकती थी। प्रदर्शन कर रहे स्थानीय लोगों ने पुलिस प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर यह कार्य बंद नहीं हुआ तो आने वाले दिनों में उग्र प्रदर्शन करने पर मजबूर हो जाएंगे। मौके पर पहुंचे बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार, नायब सरपंच सुभाष चंद्र ने कहा कि पुलिस को इस तरफ ध्यान देने की जरूरत है ताकि भविष्य में ऐसे सड़क हादसों पर काबू पाया जा सके। वहीं मौके पर पहुंचे एसडीपीओ आर.एस. पुरा शब्बीर खान ने प्रदर्शनकारियों को आश्वासन दिया कि दोषी लोगों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी जिसके बाद प्रदर्शनकारियों ने मार्ग को आवाजाही के लिए खोला। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in