राखी पर्व को देखते हुए 1 व 2 जून को लाॅकडाउन में छूट दी जाए: बारिया
राखी पर्व को देखते हुए 1 व 2 जून को लाॅकडाउन में छूट दी जाए: बारिया 
जम्मू-कश्मीर

राखी पर्व को देखते हुए 1 व 2 जून को लाॅकडाउन में छूट दी जाए: बारिया

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 23 जुलाई (हि.स.)। नगर परिषद एवं व्यापार मंडल के पूर्व प्रधान रामानंद बारिया ने सप्ताह में 2 दिन शनिवार व रविवार को लॉकडउन करने के जिला प्रशासन के निर्णय का स्वागत किया है। उन्होंने कहा कि इससे कोरोना महामारी को रोकने में कुछ ना कुछ सफलता जरूर मिलेगी। उन्होंने कहा कि अगला शनिवार 1 अगस्त को आ रहा है तथा 2 अगस्त को रविवार है परंतु 3 अगस्त सोमवार को हिंदुओं का प्रसिद्ध त्योहार रक्षाबंधन है। लोग अपनी बहनों या बहनें अपने भाइयों के घरों में राखी के लिए पहुंचती हैं तथा बाजार में भी लोग मिठाईयां, राखियां व अन्य सामान खरीदते हैं। यदि 1 व 2 अगस्त को लॉकडाउन के कारण बाजार बंद रहे तो इस पर ना सिर्फ जनता प्रभावित होगी बल्कि व्यापारी वर्ग भी बुरी तरह प्रभावित होगा। उन्होंने जिला प्रशासन से आग्रह किया कि 1 व 2 अगस्त को लाॅकडाउन से नगर को छूट दी जाए ताकि लोग यह पर्व मना सकें। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --hindusthansamachar.in