poster-making-competition-organized-at-government-polytechnic-kathua-on-the-occasion-of-anti-terrorism-day
poster-making-competition-organized-at-government-polytechnic-kathua-on-the-occasion-of-anti-terrorism-day 
जम्मू-कश्मीर

आतंकवाद विरोधी दिवस के उपलक्ष पर राजकीय पॉलिटेक्निक कठुआ में पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का आयोजन

Raftaar Desk - P2

कठुआ 21 मई (हि.स.)। राजकीय पॉलिटेक्निक कठुआ ने शुक्रवार को पोस्टर प्रतियोगिता और अन्य गतिविधियों की मेजबानी कर आतंकवाद विरोधी दिवस मनाया। प्रारंभ में, सभी संकाय सदस्यों, स्टाफ सदस्यों और छात्रों द्वारा मानव जीवन और मूल्यों के लिए खतरा पैदा करने वाली ताकतों से लड़ने का संकल्प लिया गया। प्रधानाचार्य अरुण बंगोत्रा ने इस दिन के महत्व के बारे में जागरूकता भाषण दिया और छात्रों को सतर्क रहने और शांति, मानवता, एकता और सद्भाव का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया। इसी बीच आम लोगों की पीड़ा को उजागर करके युवाओं को आतंकवाद और हिंसा के पंथ से दूर करने के उद्देश्य से शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर ऑनलाइन पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें दूसरे, चैथे और छठे सेमेस्टर के 39 छात्रों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में पहला स्थान गुलशन कुमार और सोहित कुमार ने हासिल किया, दूसरा रणदीप सिंह और मानव आर्यन ने हासिल किया जबकि सौरव शर्मा और अंगद पाल सिंह सोढ़ी ने तीसरा स्थान साझा हासिल किया। इस प्रतियोगिता के निर्णायक ऋषभ गुप्ता, विशाल शर्मा और कुलदीप कुमार ने अहम भुमिका निभाई हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान