post-office-to-be-opened-soon-near-ddc-office-musafir
post-office-to-be-opened-soon-near-ddc-office-musafir 
जम्मू-कश्मीर

डीडीसी कार्यालय के पास जल्द दोबारा डाकघर खोला जाए: मुसाफिर

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 22 जनवरी (हि.स.)। नैशनल कांफ्रैंस के प्रांतीय सचिव लाल चंद मुसाफिर ने एक प्रैस विज्ञप्ति के जरिए भारत सरकार एवं डाक विभाग से जल्द से जल्द डीडीसी कार्यालय के समीप दोबारा से डाकघर को खोलने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जिला डीडीसी कार्यालय उधमपुर के पास पुराने जमाने से एक डाकघर चल रहा था, जिसको हाल ही में बंद करके हैडपोस्ट आफिस में स्थानांतरित कर दिया गया। डीडीसी कार्यालय के समीप एडिशनल डीसी, एसी, सैशन जज और एडिशन सैशन जज, तहसीलदार, जिला खजाना आफिस और बैंक के कार्यालय है। हजारों लोग रोज जहां आते हैं। डाकघर पास न होने से सैंकडों लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है। पांच रूपए का लिफाफा लेने के लिए हैडपोस्ट आफिसर जाने-आने के लिए 12 रूपए और लगते हैं। यह डाकघर कार्यालयों के अलावा आदर्श कालोनी, मोहल्ला बाडेयां, सुभाष नगर, दोमेल, कर्णनगर और अप्पर मुखर्जी बाजार की बडी अबादी की जरूरतों को भी पूरा करता था लेकिन अब सबको काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने भारत सरकार के डाक विभाग और डीडीसी उधमपुर से आग्रह किया कि डीडीसी कार्यालय उधमपुर के पास दोबारा से डाकघर की सुविधा जल्द से जल्द वहाल की जाए। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान-hindusthansamachar.in