Political activists met Lt. Governor
Political activists met Lt. Governor 
जम्मू-कश्मीर

राजनैतिक कार्यकर्ताओं ने उपराज्यपाल से भेंट की

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर 14 जनवरी (हि.स.)। राजनैतिक कार्यकर्ताओं और अध्यक्ष जम्मू-कश्मीर वर्कर्स पार्टी (जेकेडब्ल्युपी) मीर जुनैद ने राजभवन में उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से भेंट की। इस अवसर पर जुनैद ने उपराज्यपाल को कई महत्वपूर्ण राजनैतिक और सामाजिक-आर्थिक मुद्दों को उजागर करते हुए ज्ञापन सौंपा। यह ज्ञापन समाज के हाशिए पर और विशेषाधिकार प्राप्त वर्गों के कल्याण, नशामुक्ति और ढांचागत विकास से संबंधित थे। अतिरिक्त राजनैतिक कार्यकर्ता और पूर्व उपाध्यक्ष, जेके सीमेंट्स, नजीर अहमद यतु ने भी उपराज्यपाल से भेंट की और उन्हें वन अधिकार अधिनियम से संबंधित सार्वजनिक महत्व के विभिन्न मुद्दों से अवगत करवाया। इस मौके पर चादूरा उप-मंडल में मातृत्व अस्पताल की बडगाम में स्थापना की मांग की। उपराज्यपाल ने कहा कि सरकार जम्मू-कश्मीर के लोगों के संबंधित मुद्दों के समाधान के लिए सभी आवश्यक उपायों को अपनाने के अलावा न्यायसंगत और संतुलित विकास के एजेंडे के साथ काम कर रही है। उन्होंने राजनैतिक कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनके द्वारा पेश वास्तविक मुद्दों को उनके शीघ्र निवारण के लिए कदम उठाया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/मोनिका/बलवान-hindusthansamachar.in