people-sweating-daily-due-to-strong-sunlight
people-sweating-daily-due-to-strong-sunlight 
जम्मू-कश्मीर

रोजाना तेज धूप से लोगों के निकल रहे पसीने

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 31 मार्च (हि.स.)। जम्मू कश्मीर में लगातार धूप निकलने से अधिकतम तापमान में बढोतरी हो रही है। जम्मू शहर में तो धूप इतनी तेज है कि अब धूप में चलना परेशानी का सबब बन गया है। लोगों ने धूप में अब छाते का इस्तेमाल करना भी शुरू कर दिया है। इसी बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में बुधवार को मौसम आमतौर पर शुष्क बना रहेगा। मौसम विभाग के अनुसार बुधवार को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। इस दौरान अगले 48 घंटों के दौरान घाटी में शुष्क मौसम की उम्मीद है। न्यूनतम तापमान के रूप में श्रीनगर में 6.6, पहलगाम में 1.7 और गुलमर्ग में शून्य से नीचे 1.0 डिग्री सेल्सियस रहा। लद्दाख के लेह शहर में न्यूनतम तापमान के रूप में शून्य के नीचे 1.6, कारगिल शून्य से नीचे 3.4 और द्रास शून्य से नीचे 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जम्मू शहर में न्यूनतम तापमान के रूप में 13.1, कटरा 15.5, बटोत 9.3, बनिहाल 8.6 और भद्रवाह 7.0 डिग्री सेल्सियस रहा। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान