panchayat-conference-welcomed-the-inclusion-of-43-villages-in-3-districts-of-jammu-division-in-the-reservation-list
panchayat-conference-welcomed-the-inclusion-of-43-villages-in-3-districts-of-jammu-division-in-the-reservation-list 
जम्मू-कश्मीर

जम्मू संभाग के 3 जिलों के 43 गांवों को आरक्षण सूची में शामिल करने का पंचायत कान्फ्रेंस ने किया स्वागत

Raftaar Desk - P2

आर.एस. पुरा, 17 फरवरी (हि.स.)। ऑल जम्मू कश्मीर पंचायत कान्फ्रेंस के राज्य महासचिव तथा सरपंच सरदार गुरदीप सिंह सैनी ने जिला जम्मू, सांबा तथा कठुआ के 43 नए गांवों को अंतरराष्ट्रीय भारत पाक सीमा पर रहने वाले लोगों को मिलने वाले आरक्षण की सूची में शामिल किए जाने का बुधवार को स्वागत किया है और सरकार से मांग की है कि सीमावर्ती लोगों को सुरक्षित स्थानों पर जल्द से जल्द पांच-पांच मरले के प्लाट भी जल्द दिए जाने चाहिए। पत्रकार वार्ता के दौरान ऑल जम्मू कश्मीर पंचायत कान्फ्रेंस के राज्य महासचिव सरदार गुरदीप सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा जारी आदेश में जम्मू संभाग के 3 जिलों के 43 गांवों को आरक्षण सूची में शामिल किया गया है जिसका वह स्वागत करते हैं और साथ ही सरकार से मांग करते हैं कि सरकार सीमावर्ती क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर पांच-पांच मरले के प्लाट भी दे ताकि पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान लोग अपने आप को सुरक्षित रख सकें। सैनी ने कहा कि जम्मू कश्मीर पंचायत कान्फ्रेंस के एक प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधीश जम्मू सुषमा चौहान से भी मुलाकात की थी और उनसे मांग की थी कि जो गांव आरक्षण सूची से बाहर रखे गए हैं उन्हें भी आरक्षण सूची में शामिल किया जाना चाहिए क्योंकि यह गांव अंतरराष्ट्रीय सीमा से काफी करीब हैं और पाकिस्तानी गोलाबारी के दौरान इन गांवों के लोगों को भी काफी नुकसान झेलना पड़ता है। अब सरकार ने इन गांवों को भी सूची में शामिल किया है जो सरकार का स्वागत योग्य कदम है। इसके साथ ही उन्होंने केंद्र की मोदी सरकार से अपील करते हुए कहा कि सीमावर्ती युवाओं को रोजगार देने के मकसद से सरकार को जल्द से जल्द आठवीं पास भर्ती करने की जरूरत है क्योंकि पाकिस्तानी गोलाबारी के कारण सीमावर्ती युवक ज्यादा पढ़ लिख नहीं सकते। ऐसे में सरकार को सीमांत युवाओं को रोजगार देने के लिए जल्द आठवीं पास भर्ती अभियान चलाना चाहिए। वहीं उन्होंने इस बात पर भी खुशी जताई कि जिस पंचायत से वह सरपंच है उस पंचायत के गांवों को भी इस सूची में शामिल किया गया है। पत्रकार वार्ता के दौरान सरदार हरजीत सिंह तथा दर्शन कुमार भी उनके साथ थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in