out-of-120-members-of-bar-association-kathua-93-members-passed-the-resolution-and-decided-to-remove-the-existing-committee
out-of-120-members-of-bar-association-kathua-93-members-passed-the-resolution-and-decided-to-remove-the-existing-committee 
जम्मू-कश्मीर

बार एसोसिएशन कठुआ के 120 सदस्यों में से 93 सदस्यों द्वारा प्रस्ताव पारित कर मौजूदा कमेटी को हटाने का फैसला लिया गया

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 15 मार्च (हि.स.)। जिला न्यायालय परिसर कठुआ में बार एसोसिएशन कठुआ के सदस्यों ने सोमवार को पत्रकारवार्ता का आयोजन किया। जिसमें बार एसोसिएशन कठुआ के अध्यक्ष अजात शत्रु और कार्यकारी समिति को उनके पद से हटाने के लिए प्रस्ताव जारी किया गया। पत्रकारवार्ता की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता अरविंद कुमार गुप्ता, किर्ति भूषण महाजन, सुमेश्वर सिंह, दीपक शर्मा, अजय सिंह, व्यास कान्त गुप्ता, राजिंद्र शर्मा, प्रदीप सिंह, देविंद्र शर्मा सहित कई अन्य वरिष्ठ अधिवक्ताओं ने मीडियाकर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बार एसोसिएशन कठुआ के पंजीकृत 120 सदस्यों में से 93 सदस्यों द्वारा एक प्रस्ताव पारित किया गया है। जिसके आधार पर सर्वसम्मति से सदस्यों के बहुमत से यह फैसला लिया गया है कि अजात शत्रु और उनकी कार्यकारी समिति को अध्यक्ष, महासचिव, सचिव, प्रेस प्रभारी आदि के अपने पद से समाप्त कर दिया गया है। अब पिछले अभ्यास के अनुसार बार एसोसिएशन कठुआ अध्यक्ष पद के लिए नए सिरे से चुनाव करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि जब तक नए अध्यक्ष का चुनाव नहीं हो जाता, तब तक बार एसोसिएशन कठुआ का प्रतिनिधित्व प्रेसीडियम द्वारा किया जाएगा जिसमें पूर्व बार अध्यक्ष और वरिष्ठ सदस्य शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अगली कार्रवाई समय-समय पर भयभीत होगी। उन्होंने कहा कि बार एसोसिएशन कठुआ के अधिकांश सदस्य बार एसोसिएशन कठुआ के स्वयंभू संविधान को मान्यता नहीं देते हैं, जो 18 मई 2020 को सर्वसम्मति से बार एसोसिएशन कठुआ के सदस्यों के बीच आने पर अपनाया नहीं गया था। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान