only-congress-can-move-people-of-jammu-and-kashmir-towards-peace-harmony-and-prosperity-mir
only-congress-can-move-people-of-jammu-and-kashmir-towards-peace-harmony-and-prosperity-mir 
जम्मू-कश्मीर

कांग्रेस ही जम्मू-कश्मीर के लोगों को शांति, सद्भाव और समृद्धि की ओर कर सकती है अग्रसर: मीर

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 23 फरवरी (हि.स.)। जेकेपीसीसी के अध्यक्ष गुलाम अहमद मीर ने मंगलवार को कहा कि कांग्रेस पार्टी ही एकमात्र धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक और प्रगतिशील ताकत है जो जम्मू और कश्मीर को शांति, प्रगति और सद्भाव के रास्ते पर ले जा सकती है, जबकि नफरत पैदा करने वाली ताकतें वोट बैंक की राजनीति के लिए समाज और क्षेत्र में दूरियों पैदा करेंगी। पीसीसी मुख्यालय में भाजपा के कई कार्यकर्ताओं सहित अन्य लोगों के पार्टी में शामिल होने के सिलसिले में आयोजित समारोह के दौरान बालते हुए मीर ने यह बात कही। इस अवसर पर मूला राम, रमन भल्ला (उपाध्यक्ष), रविंद्र शर्मा-मुख्य प्रवक्ता, रजनीश शर्मा-कोषाध्यक्ष, योगेश साहनी, ठाकुर मनमोहन सिंह (महासचिव), डीसीसी अध्यक्ष जम्मू ग्रामीण हरि सिंह चिब, संजीव शर्मा-सचिव, बलबीर चौधरी, विनय शास्त्री और अन्य नेता उपस्थित थे। जी.ए. मीर ने कांग्रेस पार्टी में उनका स्वागत करते हुए, जम्मू और कश्मीर में उभरते राजनीतिक परिदृश्य पर प्रकाश डाला जिसमें कांग्रेस पार्टी अपनी प्रगतिशील, लोकतांत्रिक और धर्मनिरपेक्ष नीतियों के कारण लोगों की एकमात्र पसंद के रूप में तेजी से उभर रही है। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता भारतीय राष्ट्र की ताकत है और केवल कांग्रेस ही धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को मजबूत करके और सांप्रदायिक सौहार्द बनाए रखते हुए शांति, प्रगति और समृद्धि के रास्ते पर चल सकती है। उन्होंने अन्य राजनीतिक दलों के अधिक से अधिक महत्वपूर्ण नेताओं के पार्टी में शामिल होने का स्वागत किया। कांग्रेस में शामिल होने वाले नेताओं में घनशाम अध्यक्ष सीमा कल्याण और किसान नेता, रोमेश लाल, संजीव माथुर, डॉ. परमजीत शर्मा मनोहर लाल, धनी राम, सुरिंदर कुमार, भगवान दास, कपिल वर्मा, रविकांत, रोहित शर्मा, अनिल कुमार, रणजीत कुमार, नजीर अहमद, गोपाल सिंह, अनीता देवी, सोम दत्त और अन्य शामिल थे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान