online-oath-taking-ceremony-organized-at-gdc-kathua-on-the-occasion-of-world-no-tobacco-day
online-oath-taking-ceremony-organized-at-gdc-kathua-on-the-occasion-of-world-no-tobacco-day 
जम्मू-कश्मीर

विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर जीडीसी कठुआ में ऑनलाइन शपथ ग्रहण समारोह आयोजित

Raftaar Desk - P2

कठुआ 31 मई (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज (जीडीसी), कठुआ की एनएसएस इकाई ने विश्व तंबाकू निषेध दिवस-2021, विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) द्वारा शुरू किए गए एक वैश्विक अभियान को मनाने के लिए ‘कमिट टू क्विट‘ नारे के तहत सोमवार को विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया। जीडीसी कठुआ के प्राचार्य प्रो. आसा राम शर्मा के मार्गदर्शन में ऑनलाइन शपथ समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें जीडीसी कठुआ के एनएसएस स्वयंसेवकों ने ऑनलाइन शपथ ली और तंबाकू को छोड़ने और दूसरों को समझाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। इस अवसर पर वरिष्ठ स्वयंसेवी ने प्रतिज्ञा पढ़ी और अन्य ने उनका अनुसरण किया। कॉलेज के एनएसएस स्वयंसेवकों ने ‘छोड़ने के लिए प्रतिबद्ध‘ विषय को दर्शाते हुए पोस्टर भी बनाए। कार्यक्रम के दौरान तंबाकू सेवन के परिणामों को दर्शाने वाले विभिन्न संदेशों का एक सुंदर कोलाज भी प्रदर्शित किया गया। जीडीसी कठुआ के एनएसएस स्वयंसेवकों ने अपने द्वारा बनाए गए विभिन्न व्हाट्सएप ग्रुपों में संदेश भेजकर लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाली विभिन्न बीमारियों के बारे में जागरूक किया। इस ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन एनएसएस कार्यक्रम अधिकारियों की देखरेख में किया गया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान