one-girl-attempted-suicide-due-to-failure-in-class-x-examination-result
one-girl-attempted-suicide-due-to-failure-in-class-x-examination-result 
जम्मू-कश्मीर

दसवीं के परीक्षा परिणाम में फेल होने के चलते एक लड़की ने किया आत्महत्या का प्रयास

Raftaar Desk - P2

बड़गाम, 26 फरवरी (हि.स.)। बड़गाम जिले के अंतर्गत पड़ने वाले चडूरा की रहने वाली एक छात्रा ने दसवीं कक्षा में फेल होने पर आत्महत्या करने का प्रयास किया। लड़की का उपचार श्रीनगर अस्पताल में जारी है, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कश्मीर संभाग के दसवीं कक्षा का परिणाम आज ही घोषित किया है। जानकारी के अनुसार स्कूली शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को कश्मीर संभाग के दसवीं कक्षा का परिणाम घोषित किया। इस दौरान बोर्ड द्वारा निकाले गये दसवीं के परिणाम में चडूरा के बुजगू गांव के रहने वाले मोहम्मद अकबर डार की बेटी फेल हो गई। फेल होने की खबर जैसे ही अकबर डार की बेटी ने सुनी तो वह यह सदमा सह नहीं सकी और उसने अपने घर में ही कोई जहरीला पदार्थ निगल लिया। जब लड़की की तबीयत बिगड़ने लगी तो घरवाले उसे पास के अस्पताल ले गये, जहां से उसकी हालत खराब होने के चलते डॉक्टरों ने उसे एसएमएचएस अस्पताल श्रीनगर रेफर कर दिया। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान