one-day-workshop-on-women-safety-organized-at-women39s-degree-college-kathua
one-day-workshop-on-women-safety-organized-at-women39s-degree-college-kathua 
जम्मू-कश्मीर

महिला डिग्री कॉलेज कठुआ में महिला सुरक्षा पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 26 फरवरी (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ के महिला अध्ययन केंद्र ने महिला सुरक्षा पर शुक्रवार को एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया। इस कार्यशाला में कॉलेज के छात्रों के एक विशाल समूह ने भाग लिया। डॉ. रचना, निदेशक, महिला अध्ययन केंद्र, जीडीसी कठुआ ने छात्रों के साथ इस कार्यशाला के लिए अपना बहुमूल्य समय देने के लिए मुख्य अतिथि के रूप में प्रिंसिपल सर, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और संजीवन ज्योति एसएचओ महिला थाना का स्वागत किया। इस अवसर के मुख्य अतिथि प्रो. आसाराम शर्मा प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ ने छात्रों के प्रयासों की सराहना की और महिलाओं के लिए एक सुरक्षित वातावरण बनाने में इस तरह के जागरूकता अभियानों की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने विभिन्न समस्याओं और इससे बाहर आने के उपायों के बारे में छात्रों को संवेदनशील बनाने के लिए कॉलेज परिसर में इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने के लिए महिला अध्ययन केंद्र के कामकाज की सराहना की। एसएचओ महिला थाना कठुआ संजीवन ज्योति से बातचीत के दौरान मुख्य संसाधन व्यक्ति ने लड़कियों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के महत्व के बारे में बात की, ताकि वे अपने दिन-प्रतिदिन के जीवन में विभिन्न समस्याओं का सामना कर सकें। उन्होंने कहा कि लड़की को इतना जागरूक होना चाहिए कि वह घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न जैसे विभिन्न दोषियों की सांकेतिक भाषा को समझ सके। इसी बीच कानूनी स्थितियों के माध्यम से इन स्थितियों से निपटने के लिए जागरूकता भी पैदा की गई। कार्यक्रम महिला अध्ययन केंद्र जीडीसी कठुआ की निदेशक डॉ. रचना की देखरेख में आयोजित किया गया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान