one-day-online-workshop-organized-by-nss-unit-kathua
one-day-online-workshop-organized-by-nss-unit-kathua 
जम्मू-कश्मीर

एनएसएस इकाई कठुआ द्वारा एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन

Raftaar Desk - P2

कठुआ 16 मई (हि.स.)। एनएसएस स्वयंसेवकों को प्रशिक्षित करने और जागरूकता पैदा करने के प्रयास में, एनएसएस इकाई जीडीसी कठुआ ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद, नई दिल्ली के सहयोग से कोविड-19 पॉजिटिव मरीजों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए मनोवैज्ञानिक परामर्श के लिए मार्गदर्शन पर एक दिवसीय ऑनलाइन कार्यशाला का आयोजन किया। .इस कार्यशाला के मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों को कोविड-19 पीड़ितों और उनके परिवार के सदस्यों से निपटने के दौरान विभिन्न कौशल और तकनीकों से समृद्ध करना था। इस अवसर पर कार्यशाला में रिसोर्स पर्सन जीडीसी कठुआ की मनोविज्ञान विभाग की प्रमुख डाॅ. रचना देवी ने अपने व्याख्यान में बड़े पैमाने पर अवलोकन, सुनना, चार प्रकार की सहानुभूति जैसे सम्मान, सटीक और अग्रिम सहानुभूति जैसे विभिन्न कौशलों की व्याख्या की। वहीं अन्य कौशल जैसे सहायक प्रतिक्रिया, खोज, प्रतिक्रियाशील, ठोस, वास्तविक, सूचना साझा करना, प्रोत्साहन आदि पर भी चर्चा की गई। उन्होंने वर्तमान दिनों में और अधिक कार्यशाला आयोजित करने के लिए आयोजक को भी सुझाव दिया। प्रतिभागियों ने कई प्रश्न उठाए जिनका संसाधन व्यक्ति द्वारा सफलतापूर्वक निवारण किया गया था। चूंकि स्वयंसेवकों की संख्या पहले से ही समुदाय को अपनी सेवाएं प्रदान कर रही है। लाइन मोड कार्यशाला से बहुत संतुष्ट थे जिसने उन्हें समुदाय से निपटने के लिए विभिन्न कौशल के साथ समृद्ध किया। कार्यशाला का आयोजन प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ प्रो आसा राम शर्मा के मार्गदर्शन और एनएसएस प्रोग्राम अधिकारियों प्रो मनमोहन सिंह, प्रो रितु कुमार शर्मा के पर्यवेक्षण के तहत किया गया था। इसी प्रकार प्रो नेहा बंद्राल ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यशाला का समापन किया। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान