उमर अब्दुल्ला ने करगिल के पार्टी सहयोगियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की मुलाकात
उमर अब्दुल्ला ने करगिल के पार्टी सहयोगियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की मुलाकात 
जम्मू-कश्मीर

उमर अब्दुल्ला ने करगिल के पार्टी सहयोगियों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से की मुलाकात

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 09 जुलाई (हिस) । जम्मू कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने गुरुवार को करगिल के पार्टी सहयोगियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग करके वहां पार्टी के कामकाज से संबंधित महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। उमर अब्दुल्ला ने कहा कि कारगिल में सहयोगियों से मिलना अच्छा था भले ही फिर वह वर्चुअल माध्यम से हो। उन्होंने कहा कि करगिल में 5 अगस्त के बाद यह उनकी पहली बातचीत थी। करगिल में नेशनल कॉन्फ्रेंस को मजबूत और प्रासंगिक बनाए रखने का पार्टी का उत्साह काफी संतोषजनक था। उन्होंने बताया कि अपनी ओर से उन्होंने कार्यकर्ताओं को पूरा समर्थन देने का आश्वासन दिया है। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in