NIA ने हंदवाडा में आतंकी फंडिंग मामले में तीन अचल संपत्ति को किया कुर्क
NIA ने हंदवाडा में आतंकी फंडिंग मामले में तीन अचल संपत्ति को किया कुर्क  
जम्मू-कश्मीर

NIA ने हंदवाडा में आतंकी फंडिंग मामले में तीन अचल संपत्ति को किया कुर्क

कुपवाड़ा, हिन्दुस्थान समाचार। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीम ने सोमवार को कुपवाड़ा के हंदवाडा में आतंकी फंडिंग मामले में जहूर अहमद शाह वटाली की तीन अचल संपत्तियों को कुर्क किया है।

एनआईए को मिली बड़ी कामयाबी

जहूर वटाली को 2017 में एजेंसी ने गिरफ्तार किया था। उसकी संपत्तियां उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के बघाटपोरा इलाके में स्थित हैं। आधिकारिक सूत्रों के अनुसार कुर्क की गई संपत्तियों में 13.3 मरला, 8.6 मरला और 10.3 मरला भूमि शामिल है। यह कार्रवाई विशेष एनआईए अदालत के आदेश पर हुई है।