ngo-provided-helper-ration-for-marriage-of-daughter-of-needy-family
ngo-provided-helper-ration-for-marriage-of-daughter-of-needy-family 
जम्मू-कश्मीर

एन.जी.ओ ने ज़रूरतमंद परिवार की बेटी की शादी के लिए सहायक राशन करवाया उपलब्ध

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 16 जून (हि.स.)। सामाजिक दायित्व निभाते हुए एन.जी.ओ, एन्टी क्राइम टीम ने बुधवार को बिशनाह में रहने वाले एक ज़रूरतमंद परिवार की बेटी की शादी के लिए सहायक राशन उपलब्ध करवाया। संस्था के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता का कहना था कि परिवार वालों ने एनजीओ, एन्टी क्राइम टीम से मदद करने की अपील की थी। शाम लाल गुप्ता का कहना था कि एन.जी.ओ के मेंबर्स की रिपोर्ट के आधार पर यह पाया गया कि लड़की बहुत गरीब परिवार से है और राशन का साधन भी नही है। एन.जी.ओ की तरफ से शादी का सामान आटा, चावल, तेल, सूट, मेकअप किट, पर्स, चप्पल, मोज़े, व अन्य सामान दिया गया। इसके लिए परिवार वालों ने एन्टी क्राइम टीम संस्था का आभार व्यक्त किया। एन्टी क्राइम टीम के चेयरमैन शाम लाल गुप्ता ने बताया कि संस्था की तरफ से पहले भी 25 ज़रूरतमंद परिवार वालो को मदद दी गई है और आगे भी इसी तरह से मदद करते रहेगें। इस दौरान मोहल्ले के सभी लोगों ने संस्था के चेयरमैन का शुक्रिया करते हुए उन्हें आगे भी इसी तरह मदद करने को कहा। इस बीच संस्था के चेयरमैन गुप्ता के साथ संसार चंद, रवि कुमार, वैभव सैनी, राजेश कुमार, अभय शर्मा, मोहित सैनी मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान