nap-pradhan-started-three-construction-works-of-ward-739s-lane-and-drain
nap-pradhan-started-three-construction-works-of-ward-739s-lane-and-drain 
जम्मू-कश्मीर

नप प्रधान ने वार्ड़ 7 की गली और नाले के तीन निर्माण कार्य शुरू करवाए

Raftaar Desk - P2

कठुआ 28 मई (हि.स.)। शहर के विभिन्न वार्ड में विकास की गति को तेज करने के उद्देश्य से शुक्रवार को नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा के साथ वार्ड़ 7 के पार्षद अनिरुद्ध शर्मा ने वार्ड़ नंबर 7 गली और नाले के तीन निर्माण कार्य शुरू करवाए। वही गली के उद्घाटन के दौरान नगर परिषद के प्रधान नरेश शर्मा ने कहा कि शहर की बेहतरी के लिए प्रयास जारी है। कठुआ के अधीन पड़ते कई वार्ड़ में गलियों और नालों के निर्माण कार्य चल रहे हैं। इसी में आज कठुआ के वार्ड 7 की गली और नाले के तीन निर्माण कार्य शुरू करवाए गए है। शर्मा ने कहा कि वार्डवासियों की काफी समय से मांग थी जो आज पूरा कर दी गई है। इस मौकें पर वार्ड 7 के पार्षद अनिरुद्ध शर्मा ने कहा कि वार्ड 7 में इन गलियों को बनाने के लिए काफी समय से मांग थी जोकि आज नगर परिषद के प्रधान द्वारा इसका उद्घाटन कर काम शुरू किया गया है। वहीं स्थानीय लोगों ने नगर परिषद के प्रधान और पार्षद अनिरुद्ध शर्मा का अभार प्रकट किया। इस अवसर पर वार्ड 7 के स्थानीय लोग मौजूद रहे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान