members-of-united-front-kathua-demanded-removal-of-the-corridor-established-in-lakhanpur
members-of-united-front-kathua-demanded-removal-of-the-corridor-established-in-lakhanpur 
जम्मू-कश्मीर

यूनाइटेड फ्रंट कठुआ के सदस्यों ने लखनपुर में स्थापित कॉरिडोर को हटाने की मांग की

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 4 मार्च (हि.स.)। लखनपुर में स्थापित किए गए कॉरिडोर को हटाने और इंटरेस्टेड मूवमेंट खोलने की मांग को लेकर यूनाइटेड फ्रंट कठुआ के सदस्यों ने जिला सचिवालय के सामने यूटी सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। यूनाइटेड फ्रंट कठुआ के सदस्यों का कहना है कि पूरा देश मे इस वक्त अनलॉक हो चुका है, हर एक चीज सरकार द्वारा खोल दी गई है। जिसमें शिक्षण संस्थान, जिम, सिनेमा हॉल सहित अन्य व्यवसाय को पूरी तरह से खोल दिया गया है, वही देश भर में सभी राज्य और प्रदेशों में इंटर स्टेट मूवमेंट को भी अनुमति दे दी गई है। लेकिन मात्र जम्मू-कश्मीर ही ऐसा एक प्रदेश है जहां पर अनलाॅक होने के बावजूद भी इंटर स्टेट मूवमेंट बंद पड़ी है। जिसकी वजह से मात्र आम जनता को ही परेशान का सरमना करना पड़ रहा है। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि लखनपुर में स्थापित किए गए कॉरिडोर में सिर्फ ड्रामा रचा जा रहा है, जबकि जमीनी स्तर पर देखा जाए तो वहां पर किसी भी प्रकार से कोरोना से बचाव के लिए हिदायतें नहीे भरती जा रही हैं। उनका कहना है कि जब कोई निजी वाहन से जम्मू कश्मीर में प्रवेश करता है तो उसे मात्र एक पर्ची देकर उसे जम्मू-कश्मीर में प्रवेश दिया जाता है, जबकि जो लोग बसों से जम्मू-कश्मीर के लिए आते हैं, वह लोग ज्यादातर गरीबी रेखा के नीचे वाले लोग होते हैं जो बसों में आते हैं और उनके पास सामान होता है। वहीं कुछ महिलाएं भी बस से लखनपुर पहुंचती है, जिनके साथ बच्चे भी होते हैं, लेकिन इन लोगों को घंटों लाइनों में खड़े होकर पहले कोरोना जांच करवानी पड़ती हैं, जांच करवाने के बाद उन्हें जम्मू कश्मीर में प्रवेश करने की अनुमति दी जाती है और इस सारी प्रक्रिया में 2 से 3 घंटे लग जाते हैं। युवाओं का कहना है कि जब कोई भी जम्मू कश्मीर में आने के लिए लखनपुर पहुंचता है तो पहले तो जिस गाड़ी में वह आ रहे होते है, उसे लखनपुर में ही उतार दिया जाता है उन बसों को आगे जाने की अनुमति नहीं दी जाती है। उसके बाद दो तीन घंटों लाइनों में खड़े होकर कोरोना जांच करवानी पड़ती है और उसके बाद उन्हें जम्मू कश्मीर परिवहन निगम की बसों में बैठकर अपने गंतव्य की ओर जाना पड़ता है। जिससे गरीब लोगों को अधिक किराया भी देना पड़ता है। इसमें मात्र गरीब लोगों को परेशान किया जा रहा है। इसलिए इस तरह के ड्रामे को बंद कर दिया जाए। प्रदर्शनकारियों ने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से मांग की है कि जम्मू कश्मीर का प्रवेश द्वार लखनपुर को तुरंत खोल दिया जाए, नहीं तो आने वाले दिनों में यूनाइटेड फ्रंट के सदस्य भूख हड़ताल जैसे उग्र प्रदर्शन करेंगे। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान