many-delegations-individuals-met-consultant-farooq-khan
many-delegations-individuals-met-consultant-farooq-khan 
जम्मू-कश्मीर

कई प्रतिनिधिमंडल, व्यक्तियों ने सलाहकार फारूक खान से की भेंट

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 16 फरवरी (हि.स.)। राज्यपाल के सलाहकार फारूक खान ने मंगलवार को कई प्रतिनिधिमंडल और व्यक्तियों से भेंट की और उनकी शिकायतों और अन्य मुद्दों को सुना। जम्मू-कश्मीर के विभिन्न जिलों से आए प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों के अलावा रेहबर-ए-खेल, इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन, सुपरवाइजर आईसीडीएस प्रोजेक्ट सहित विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने सलाहकार से भेंट की और उन्हें सड़क संपर्क, जल आपूर्ति, बिजली आपूर्ति से संबंधित अपनी मांगों के बारे में जानकारी दी। स्वास्थ्य सेवा, लेन, डेªन और कई अन्य अधिकारी इस अवसर पर उनके साथ थे। सलाहकार ने कई अन्य प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों की मांगों को भी जिन्होंने कई मांगों और मुददों को उनके समक्ष रखा। सलाहकार ने प्रतिनिधिमंडलों और व्यक्तियों की मांगों को शांतिपूर्ण सुना तथा विभिन्न शिकायतों के निवारण के लिए ऑन-स्पॉट दिशा-निर्देश जारी किए ताकि उनके मुद्दों का जल्द से जल्द निवारण हो सके। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in