mandalayukt-met-and-emphasized-on-improving-health-facilities
mandalayukt-met-and-emphasized-on-improving-health-facilities 
जम्मू-कश्मीर

मंडलायुक्त ने बैठक कर स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने पर दिया जोर

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 17 मई (हि.स.)। जम्मू के मंडलायुक्त राजीव लंगर ने सोमवार को आर.एस. पुरा में प्रशासनिक अधिकारियों तथा जनता प्रतिनिधियों से बैठक की और कोरोना महामारी के मौजूदा हालातों पर विस्तार से चर्चा की। इस मौके पर जनता के प्रतिनिधियों ने कहा की कोरोना महामारी के बीच लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल रही हैं लिहाजा जो अधिकारी अपना काम बेहतर तरीके के साथ नहीं कर रहे हैं उनका जल्द तबादला होना चाहिए। मंडलायुक्त ने सभी लोगों से सहयोग मांगा और कहा कि काम ना करने वाले अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए सरकार द्वारा लगातार बेहतर प्रयास किए जा रहे हैं और जो भी कमियां हैं उन्हें जल्द दूर किया जाएगा। बैठक में मौजूद नगर कमेटी आर.एस. पुरा के चेयरमैन सतपाल पप्पी, जिला विकास परिषद सदस्य प्रोफेसर गारू राम भगत ने कहा कि आर.एस. पुरा के सरकारी उप जिला अस्पताल में मरीजों को बेहतर सुविधाएं दी जानी चाहिए। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान अगर कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसके उपरांत स्वास्थ्य विभाग द्वारा उस व्यक्ति की कोई सुध नहीं ली जाती, ऐसे में आर.एस. पुरा में भी हेल्पलाइन नंबर जारी होना चाहिए ताकि समय-समय पर उस व्यक्ति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी हासिल की जा सके और उसे जरूरी सुझाव दिए जा सकें। इसके साथ ही उन्होंने अस्पताल को जिला अस्पताल का दर्जा दिए जाने की मांग भी उठाई। इस मौके पर बीडीसी चेयरमैन दिलीप कुमार तथा तरसेम लाल शर्मा ने कहा कि पंचायत स्तर पर टीकाकरण तथा टेस्टिंग अभियान होना चाहिए ताकि इस बीमारी के खिलाफ लड़ने में तेजी आ सके। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने की जरूरत है। इस मौके पर एसडीएम आर. एस. पुरा रामलाल शर्मा, एसडीपीओ आर.एस. पुरा शब्बीर अहमद खान, सरपंच बिन्नी शर्मा, भाजपा के जिला प्रधान सरदार हरभजन सिंह पम्मी, ओमप्रकाश चाचू, अकाश चोपड़ा सहित कई गणमान्य लोग भी बैठक में विशेष तौर पर मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान