make-people-aware-of-the-kovid-vaccine---women-front
make-people-aware-of-the-kovid-vaccine---women-front 
जम्मू-कश्मीर

लोगों को कोविड वैक्सीन के प्रति करें जागरूक-महिला मोर्चा

Raftaar Desk - P2

लोगों को कोविड वैक्सीन के प्रति करें जागरूक-महिला मोर्चा जम्मू, 03 अप्रैल ( हि स ) । प्रदेश भाजपा महिला मोर्चा ने शनिवार को एक बैठक के दौरान पार्टी कार्यकर्ताओं से लोगों को कोविड टीका के प्रति जागरूक करने को कहा है। प्रदेश महिला मोर्चा अध्यक्ष संजीता डोगरा ने त्रिकूटा नगर स्थित भाजपा मुख्यालय में बैठक का आयोजन करते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ताओं तथा महिला मोर्चा सदस्यों को लोगों को कोरोना टीका के प्रति जागरूक करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर उनके साथ जिला प्रभारी तथा सह प्रभारी ही मौजूद थे। संजीता डोगरा ने कहा कि यह भाजपा महिला मोर्चा की जिम्मेदारी है कि वह लोगों को कोरोना टीका के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि हमें इस वैक्सीन से डरने की कोई आवश्यकता नहीं है। यह वैक्सीन बिल्कुल सुरक्षित है। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को निर्देश दिए हैं कि वह लोगों के घर-घर जाकर बुजुर्ग महिलाओं को कोरोना टीका केंद्र तक के आए और उन्हें टीका लगवाने में मदद करें। इसके अलावा लोगों को कोरोना टीका की पंजीकरण में भी मदद करें। उन्होंने बताया कि सभी जिला स्तर के कार्यकर्ताओं ने उन्हें संबंधित क्षेत्रों में किए गए कार्यों का ब्यौरा दिया है। उन्होंने महिला मोर्चा द्वारा अब तक किए गए सभी कार्यों की प्रशंसा की तथा उन्हें भविष्य में भी इसी तरह समर्पण भाव के साथ काम करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता अपने क्षेत्रों में पूरे परिश्रम तथा लगन के साथ बेहतरीन काम कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान