Lohri festival celebrated with great pomp
Lohri festival celebrated with great pomp 
जम्मू-कश्मीर

धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्वr

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। लोहड़ी का पर्व श्रद्धा एवं धूमधाम से मनाया गया। बुधवार प्रातः गहरी धुंध छाई हुई थी, जिस कारण बच्चों में थोड़ी निराशा थी परंतु करीब 10 बजे धुंध जैसे ही छंटी तथा सूर्य के दर्शन हुए, वैसे ही लोहड़ी मांगने वालों में खुशी की लहर दौड़ गई तथा वह तुरंत लोहड़ी मांगने के लिए निकल पड़े। लोहड़ी मांगने वालांे में बच्चों के अलावा बड़े भी काफी उत्साह के साथ लोहड़ी मांग रहे थे। खासकर उन घरों में काफी जश्न देखने को मिला जिन घरों में कोई शादी या कोई अन्य समारोह हुआ था। वहीं बाजारों में भी भारी भीड़ देखने को मिली। लोग लोहड़ी के सामान जिनमें मूंगफली, रेवडियां, मक्की के दाने, गचक, व सूखे मेवा आदि खरीद रहे थे, जिससे दुकानदार भी काफी प्रसन्न थे। वहीं शाम को लोग चैक-चैराहों पर लोहड़ी जला रहे थे तथा प्रसाद वितरित कर रहे थे। लोगों ने घरों में भी पूजा अर्चना की और उसके बाद लोहड़ी जलाई। यह त्यौहार अग्नि को समर्पित माना जाता है। ऐसी मान्यता है इस दिन के उपरांत सर्दी में कमी होना प्रारंभ हो जाती है। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान --------hindusthansamachar.in