local-people-of-ward-number-7-protest-against-city-council-kathua
local-people-of-ward-number-7-protest-against-city-council-kathua 
जम्मू-कश्मीर

वार्ड नंबर 7 के स्थानीय लोगों ने नगर परिषद कठुआ के खिलाफ किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 12 फरवरी (हि.स.)। कठुआ शहर के वार्ड नंबर 7 के स्थानीय लोगों ने नगर परिषद कठुआ के खिलाफ जोरदार नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों में वार्ड़ 7 के स्थानीय लोगों का कहना है कि नगर परिषद कठुआ द्वारा वार्ड नंबर 7 के एक मोहल्ले के चैक में एक बड़ी स्ट्रीट लाइट लगाई लग गई है, जिसका खंबा पूरी तरह से नीचे से उखड़ चुका है और किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा लगाई गई बड़ी स्ट्रीट लाइट पर ना तो लाइट जलती है उल्टा वार्ड़ के लोगों के लिए खतरा बन चुकी है। स्थानीय लोगों का कहना है कि वार्ड के बच्चे इस चैक में खेलते हैं, वहीं बड़े बुजुर्ग बैठते हैं और इस चैक में काफी चहल-पहल रहती है। लेकिन स्ट्रीट लाइट का खंबा अब किसी भी वक्त गिर सकता है और इससे कोई बड़ा नुकसान होगा जिसकी जिम्मेवारी नगर परिषद कठुआ की होगी। उन्होंने कहा कि कई बार नगर परिषद को इस खंबे के बारे में अवगत करवाया है, लेकिन नगर परिषद कठआ की ओर से अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं की गई है। उन्होंने कहा कि अगर इस खंभे के गिरने से कोई भी हानि पहुंचती है तो उसकी जिम्मेदारी नगर परिषद कठुआ की होगी। प्रदर्शनकारियों में बिक्की, अशोक, जोगिंद्र, सोनू, जक्की आदि मौजूद रहे। हिन्दुस्थानध्समाचारध्सचिनध्बलवान-hindusthansamachar.in