live-and-two-members-provided-support-for-the-girl-child-suffering-from-blood-cancer
live-and-two-members-provided-support-for-the-girl-child-suffering-from-blood-cancer 
जम्मू-कश्मीर

जियो और जीने दो सदस्यों ने ब्लड कैंसर से पीडित बच्ची के लिए प्रदान की सहायता राशि‘

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 11 अप्रैल(हि.स.)। गैर सरकारी संगठन ‘जियो और जीने दो‘ के प्रधान तारिक शाह और सदस्यों द्वारा मासिक बैठक के उपरांत एक प्रेस वार्ता की गई, जिसमें संगठन ने शहर के कई विषयों पर चर्चा की गई। वहीं इस अवसर पर उधमपुर एक गरीब परिवार की बच्ची जो ब्लड कैंसर से पीड़ित है तथा जो जम्मू शालीमार अस्पताल में उपचाराधीन है को संगठन की तरफ से कुछ मदद प्रदान की गई। ऐसे ही पहले भी संगठन द्वारा डायलिसिस के रोगी और कई अन्य जरुरतमंद मरीजों को भी यथा संभव सहायता प्रदान की जाती रही है। वहीं बच्ची के परिवार के सदस्यों ने मदद के लिए संगठन का शुक्रिया अदा किया। इसके साथ ही संगठन के प्रधान तारिक शाह द्वारा शहर से जुड़ी समस्याओं को प्रशासन के संज्ञान लाने का प्रयास किया गया। उन्होंने बताया कि शहर में रेहड़ी फड़ी वाले भारी संख्या में मौजूद हैं परंतु इनमें से ज्यादातर पंजीकृत नहीं है, जोकि एक परेशानी का सबब है। उन्हांेने प्रशासन से अपील की कि ऐसे तमाम लोग जो पिछले कई वर्षों से बिना लाइसेंस के रेहड़ी चला रहे हैं, उनको रजिस्टर किया जाए ताकि वह बेफिक्र होकर अपना रोजगार कमा सकें। बात चाहे संगठन की हो, उनको भी रजिस्ट्रेशन करवानी चाहिए। इससे लोगों को सहुलियत ज्यादा प्रदान हो सकती हैं। शाह ने कहा कि डीडीसी द्वारा बेहतरीन काम किया जा रहा है। हमने शहर में लोगों को चलने में आने वाली समस्या पर बात की और प्रशासन द्वारा शहर में व्यवस्था बनाई जा रही है की लोगों को परेशानी ना आ सके। जिला प्रशासन काफी सराहनीय कदम उठा रहा है। पिछले दिनों संगठन द्वारा शहर में मौजूद बावलियों के रखरखाव का मुद्दा उठाया गया था, जिस पर कदम उठाते हुए बावलियों की जियो टैगिंग की प्रक्रिया शुरू हो रही है। यदि जिला प्रशासन इतना अच्छा काम कर रही है तो ऐसे में हमारा भी फर्ज बनता है कि हम प्रशासन का सहयोग करें और रजिस्टर्ड होकर अपना योगदान दें। काफी संस्थाएं यहां काम कर रहीं हैं, बेहतरीन काम कर रहीं हैं। कोविड-19 के कार्यकाल में संगठन द्वारा जे.ए.जे.डी रसोई द्वारा लगभग 600 पैकेट राशन जरूरतमंद लोगांे को मुहैया कराया गया था। कुल मिलाकर यह फैसला लिया गया की संगठन कोविड के साथ हर स्तर पर कार्य जारी रखेगा। यही प्रयास किया जाएगा की किसी के भी अधिकारों का हनन ना हो। बात चाहे रेहड़ी वाले की हो, सी.एस.आर की हो या किसी की भी हो, कहीं भी किसी के अधिकारों का हनन नहीं किया जाना चाहिए। इस अवसर पर संगठन के प्रधान तारिक शाह के साथ उप प्रधान परवीन अख्तर, नीना कौल, अली, अजब खुराना, शेख, एजाज सहित अन्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान