light-rains-occurred-in-most-parts-of-kashmir-valley
light-rains-occurred-in-most-parts-of-kashmir-valley 
जम्मू-कश्मीर

कश्मीर घाटी के ज्यादातर हिस्सों में हुई हल्की बारिश

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 25 फरवरी (हि.स.)। कश्मीर के ज्यादातर हिस्सों में ताजा हल्की बारिश हुई है। स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग को छोड़कर घाटी में न्यूनतम तापमान हिमांक बिंदू से ऊपर रहा। श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 7.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। वहीं दूसरी तरफ पिछले 24 घंटों में यहां पर 0.2 मिमी बारिश दर्ज की गई है। काजीगुंड में न्यूनतम तापमान 6.6 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि जम्मू और कश्मीर के प्रवेश द्वार शहर में 1.8 मिमी वर्षा हुई है। पहलगाम में पारा 3.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जबकि प्रसिद्ध स्वास्थ्य रिसॉर्ट में इस दौरान 3.4 मिमी बारिश हुई है। कोकरनाग में 5.5 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया और हल्की बारिश हुई है। कुपवाड़ा में न्यूनतम तापमान 5.2 डिग्री सेल्सियस पर पहुंच गया जबकि इस दौरान 1.6 मिमी बारिश दर्ज की गई है। विश्व प्रसिद्ध स्कीइंग रिसॉर्ट गुलमर्ग मे न्यूनतम तापमान सबसे कम शून्य से नीचे 0.6 डिग्री दर्ज किया गया और ताजा बारिश व बर्फबारी दर्ज की गई। मौसम विभाग के निदेशक सोनम लोटस ने कहा कि 25 से 26 फरवरी के दौरान जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के कईं स्थानों पर हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश और हिमपात की संभावना है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान