lieutenant-governor-wishes-people-on-the-occasion-of-jumme-ul-vida
lieutenant-governor-wishes-people-on-the-occasion-of-jumme-ul-vida 
जम्मू-कश्मीर

उपराज्यपाल ने जुम्मे-उल-विदा के अवसर पर लोगों को दी शुभकामनाएं

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 07 मई (हि.स.)। केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रमजान के पवित्र महीने के आखिरी शुक्रवार जुम्मे-उल-विदा के अवसर पर लोगों को अपनी शुभकामनाएं दी हैं। हालांकि इस दौरान उपराज्यपाल ने लोगों से कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों और दिशानिर्देशों का पालन करने की भी अपील की। अपने एक संदेश में मनोज सिन्हा ने कहा कि इस तरह के शुभ अवसरों पर विशेष प्रार्थना करने और सर्वशक्तिमान का आशीर्वाद लेने का अवसर मिलता है। उपराज्यपाल ने उम्मीद जताई कि यह अवसर सभी संप्रदाय के लोगों के बीच सौहार्दपूर्ण और समावेशी समाज बनाने के लिए भाईचारे तथा करुणा की भावना को और बढ़ावा देगा। उन्होंने लोगों से कोविड-19 प्रसार को रोकने के लिए निवारक उपायों और दिशानिर्देशों का पालन करने की अपील की। बता दें बहुसंख्यक प्रमुख धर्मस्थलों और जामिया मस्जिदों के प्रबंधन ने पहले ही घोषणा कर दी है कि घाटी में कोरोना वायरस के सकारात्मक मामलों में वृद्धि को देखते हुए शुक्रवार की पूजा इन पूजा स्थलों में नहीं होगी। हिन्दुस्थान समाचार/बलवान