lieutenant-governor-pays-tribute-to-former-defense-minister-george-fernandes
lieutenant-governor-pays-tribute-to-former-defense-minister-george-fernandes 
जम्मू-कश्मीर

उपराज्यपाल ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस को श्रद्धांजलि की अर्पित

Raftaar Desk - P2

जम्मू 29 जनवरी (हि.स.)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडीस को हिन्द मजदूर किसान पंचायत, जम्मू कश्मीर इकाई और उनकी दूसरी पुण्य तिथि पर आयोजित सम्मेलन के दौरान प्रेस क्लब जम्मू में श्रद्वांजलि अर्पित की। पूर्व केंद्रीय मंत्री को याद करते हुए उपराज्यपाल ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडीस एक निडर नेता थे, जिन्होंने अथक रूप से वंचितों के उत्थान और समाज के विकास के लिए काम किया और देश को अपने साहस और निस्वार्थ भाव से प्रेरित भी किया। इस अवसर पर उपराज्यपाल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री के साथ काम करने के अपने अनुभवों को साझा किया और महान नेता को दल के शुभचिंतक के रूप में याद करते हुए कहा कि जार्ज फर्नाडिस एक असाधारण व्यक्तित्व और सक्षम नेता थे। उन्होंने कई सामाजिक विषमताओं के उन्मूलन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और हमेशा लोगों के कल्याण और विकास के लिए काम किया। उपराज्यपाल ने कहा कि रेल मंत्री के पद पर रहते हुए, जॉर्ज फर्नांडीस ने कोंकण रेलवे को मुंबई से मंगलौर के साथ कई नदियों, घाटियों और पहाड़ों के माध्यम से जोड़ने वाली वास्तविकता बनाई। उपराज्यपाल ने कहा कि जॉर्ज फर्नांडीस जी ने सरकारी प्रणालियों में पारदर्शिता की वकालत की और हमेशा देश के प्रत्येक नागरिक के लिए समान अधिकारों के लिए दृढ़ रहे। इस अवसर पर डॉ. अरुण कुमार पूर्व सांसद द्वारा जॉर्ज फर्नांडीस के जीवन का संक्षिप्त विवरण दिया। उन्होंने कहा कि जार्ज फर्नाडिस जीवन भर अपने संघर्श और सार्वजनिक सेवाओं में व्यस्त रहे। हिन्दुस्थान समाचार/कुलदीप/बलवान-hindusthansamachar.in