लद्दाख सांसद ने करगिल दिवस पर किया शहीदों को याद
लद्दाख सांसद ने करगिल दिवस पर किया शहीदों को याद 
जम्मू-कश्मीर

लद्दाख सांसद ने करगिल दिवस पर किया शहीदों को याद

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 26 जुलाई (हि स) । लद्दाख सांसद जामयांग शेरिंग नामग्याल ने रविवार को करगिल दिवस के उपलक्ष पर शहीदों को याद किया। उन्होंने कहा कि करगिल की दुर्गम पहाड़ियों को फतह कर मातृभूमि की रक्षा में अपना सर्वस्व अर्पण करने वाले मां भारती के सभी सपूतों को कोटि-कोटि नमन। उन्होंने इस मौके पर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की तथा लद्दाख के शेर कर्नल चेवांग रिंचेन के भी याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। इस मौके पर लद्दाख सांसद ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से बलती गायक फैजल खान अशुर द्वारा गाया देशभक्ति वाला गाना की साझा किया। इस वीडियो में लद्दाख सांसद गायक के साथ दिख रहे हैं तथा गायक गिटार बजा कर देशभक्ति का गाना गा रहा है। नामग्याल ने बताया कि नियंत्रण रेखा के पास तुरतुक गांव के उनके हाल ही में किए गए दौरे का यह वीडियो है। उन्होंने बताया कि बलती गायक ने करगिल दिवस के मुख्य उपलक्ष्य पर ही यह गाना गाया था जिसे कि वह साझा कर रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / राहुल / बलवान-hindusthansamachar.in