kathua-police-recovered-17-mobile-phones-worth-203-lakh-and-handed-over-to-owners
kathua-police-recovered-17-mobile-phones-worth-203-lakh-and-handed-over-to-owners 
जम्मू-कश्मीर

कठुआ पुलिस ने 2.03 लाख के 17 मोबाइल फोन बरामद कर मालिकों को सौंपे

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 6 अप्रैल (हि.स.)। कठुआ पुलिस ने 2.03 लाख के 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं। जिला कठुआ पुलिस के अधीन पड़ते विभिन्न थाना क्षेत्र में मोबाइल फोन गुम के कई मामले दर्ज हुए थे। इसी पर कार्यवाही करते हुए कठुआ पुलिस को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जिसमें कठुआ पुलिस ने साइबर आईटी सेल की मदद से 17 मोबाइल फोन बरामद किए हैं, जिनकी कीमत 2.03 लाख है। जिन्हें बरामद कर उनके मालिकों को सौंपने की प्रक्रिया शुरू की है। इसी संदर्भ में जिला पुलिस प्रमुख रमेश चंद्र कोतवाल ने मंगलवार को पत्रकार वार्ता का आयोजन कर इसकी जानकारी दी। एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस ने 17 मोबाइल फोन अलग-अलग क्षेत्रों से बरामद किए हैं जिनकी कुल कीमत 2.03 लाख के करीब है। उन्होंने बताया कि यह वो मोबाइल फोन है जो अलग-अलग जगहों पर लोगों से खो गए थे और ईएमआई नंबरों के आधार पर इन्हें बरामद किया गया है। उन्होंने बताया कि जिन जिन थाना क्षेत्रों में मोबाइल गुम होने की शिकायतें दर्ज हुई हैं उन्हें फोन कर सूचना दी जा रही है और उनके फोन मालिकों को सौंपे जा रहे हैं। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान