आर्यन्स कश्मीरी छात्र एमआरएस-पीटीयू के बीटेक, बीबीए और बीसीए के परिणामों में फिर छाए
आर्यन्स कश्मीरी छात्र एमआरएस-पीटीयू के बीटेक, बीबीए और बीसीए के परिणामों में फिर छाए  
जम्मू-कश्मीर

आर्यन्स कश्मीरी छात्र एमआरएस-पीटीयू के बीटेक, बीबीए और बीसीए के परिणामों में फिर छाए

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 26 जुलाई (हि.स.)। आर्यन्स ग्रुप ऑफ कॉलेजिस, राजपुरा के बी.टेक तृतीय वर्ष, बीबीए-बीसीए तृतीय वर्ष के छात्रों ने महाराजा रणजीत सिंह पंजाब टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एमआरएस-पीटीयू), बठिंडा द्वारा आयोजित अपनी अंतिम परीक्षा परिणामों में उत्कृष्ट परिणाम देकर कॉलेज का नाम रोशन किया। कालेज की ओर से रविवार को इसकी जानकारी दी गई। एमआरएस-पीटीयू के परीक्षा परिणामों में बी.टेक सिविल तृतीय वर्ष में प्रवेश भंडारी ने 9.0 एसजीपीए हासिल कर प्रथम स्थान, मेहविश हसन और मेहजबीन तुफैल ने 8.78 एसजीपीए हासिल कर दूसरा स्थान और अजय कुमार ने 8.65 एसजीपीए हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया। कम्पयूटर साईंस इन्जिनियरिंग तृतीय वर्ष में एमडी नाहिद परवेज ने 8.78 एसजीपीए हासिल कर प्रथम स्थान, करण कुमार सिन्हा ने 8.13 एसजीपीए हासिल कर दूसरा स्थान और कोमल ने 8.09 एसजीपीए हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। मकैनीकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष में दानिश शफी ने 7.96 एसजीपीए हासिल कर पहला स्थान, बिलाल अहमद शाह ने 7.75 एसजीपीए हासिल कर दूसरा स्थान और इश्तियाक अहमद लोन ने 7.29 एसजीपीए हासिल करके तीसरा स्थान हासिल किया। इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग तृतीय वर्ष में शाकिर अहमद रेशी ने 8.70 एसजीपीए हासिल कर पहला स्थान, रुमाइसा राशिद ने 8.57 एसजीपीए हासिल कर दूसरा स्थान और फहीम नबी ने 8.35 एसजीपीए हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। बीबीए तृतीय वर्ष में प्रिया गुप्ता ने 8.42 एसजीपीए हासिल कर प्रथम स्थान, मुनीब जिलानी मीर ने 7.88 एसजीपीए हासिल कर दूसरा स्थान और शोची कुमार ने 7.63 एसजीपीए हासिल कर तीसरा स्थान हासिल किया। बीसीए तृतीय वर्ष में वर्ष में मीनाक्षी ने 9.0 एसजीपीए हासिल कर प्रथम स्थान, सत्यजीत गौर ने 8.70 एसजीपीए हासिल कर दूसरा स्थान और राहुल पासवान ने 8.60 एसजीपीए हासिल करके तीसरा स्थान प्राप्त किया। आर्यन्स ग्रुप के चेयरमैन डॉ. अंशु कटारिया ने छात्रों और स्टाफ को उनकी कड़ी मेहनत और प्रयासों के लिए बधाई दी। कटारिया ने कहा कि कोविड -19 के कारण स्थिति अभूतपूर्व है, लेकिन इस तरह के परीक्षा परिणाम छात्रों को आशा और भविष्य की योजना बनाने के लिए प्रोत्साहित करते हैं। कटारिया ने कहा कि कॉलेज छात्रों की शिक्षा को यथासंभव सुचारू रूप से जारी रखने के लिए हर संभव कोशिश कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान-hindusthansamachar.in