karate-association-district-udhampur-inaugurates-the-third-karate-academy-in-village-raini
karate-association-district-udhampur-inaugurates-the-third-karate-academy-in-village-raini 
जम्मू-कश्मीर

कराटे एसोसिएशन जिला उधमपुर द्वारा गांव रैनी में तीसरी कराटे अकादमी का किया शुभारंभ

Raftaar Desk - P2

03/04/2021 उधमपुर, 3 अप्रैल(हि.स.)। कराटे एसोसिएशन जिला उधमपुर द्वारा गांव रैनी (कोठी) में स्थित ओम प्लाजा में तीसरी कराटे अकैडमी का शुभारंभ किया गया। जिसमें कोच इंदु देवी ने रैनी (कोठी) व आसपास गांव के बच्चांे को 15 दिन की निःशुल्क कराटे की कोचिंग दी। वहीं इसके लिए कराटे एसोसिएशन का उनको पूर्ण सहयेाग रहा। कोच इंदु देवी हाल ही में कराटे सर्टिफाइड कोचिंग लाइसैंस हासिल करने वाली जिला उधमपुर की दूसरी लड़की बन चुकी है। कोच इंदु देवी ने कोविड के दौरान भी बच्चों को कोचिंग दी थी। वहीं इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन जिला उधमपुर के प्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा जोकि इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मौजूद रहे, ने इसे सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि कराटे एसोसिएशन हमेशा उन बच्चों को पूर्ण सहयोग प्रदान करेगी, जो सीखने की चाह रखते हैं और जिनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। इस मौके पर कराटे एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारी जिनमें विरेंद्र वर्मा, राकेश भारद्वाज, संजय सिंह, मनीष कुमार सैनी, मीनाक्षी रैना, विजेंद्र जम्बाल के अलावा कराटे एसोसिएशन के सदस्य इंदु देवी, मानसी, रीता, सोनाली, साहिल, बंश, अक्षय, सुनील, सुमैया, सचिन, नीरज आदि उपस्थित थे। गौर रहे कि कराटे एसोसिएशन जिला उधमपुर में पुर्णतः स्वतंत्र रूप से ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी तीन अकादमी का शुभारंभ कर चुकी है, जिसमें जिब गांव में पहली, गरनेई गांव में दूसरी और आज रैनी गांव में तीसरी अकादमी का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर कराटे एसोसिएशन के सदस्यों ने कहा कि एसोसिएशन वचनबद्ध है कि आने वाले समय में और भी कराटे अकैडमी का कराटे एसोसिएशन जिला उधमपुर शुभारंभ करेगी। वहीं इस अवसर पर गांव के सरपंच विक्रम सिंह बंद्राल ने इसे एक सराहनीय कदम बताया है। उन्होंने इसे गांव के बच्चों के लिए एक प्लेटफार्म बताया है जिससे बच्चे न कि गांव बल्कि जिले, राज्य व देश का नाम रौशन करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान