kabaddi-match-organized-under-amrit-mahotsav-celebration-of-independence
kabaddi-match-organized-under-amrit-mahotsav-celebration-of-independence 
जम्मू-कश्मीर

आजादी का अमृत महोत्सव समारोह के तहत कबड्डी मैच का आयोजन

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 1 अप्रैल (हि.स.)। जिला प्रशासन ने गुरूवार को जिले में आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए अपनी विशेष कार्यक्रम श्रृंखला के तहत गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वुमन, कठुआ में एक कबड्डी मैच का आयोजन किया। जिसमें प्रिंसिपल, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वुमेन कठुआ, यशपाल कुंडल मुख्य अतिथि थे, जबकि जिला युवा सेवा और खेल अधिकारी, कठुआ सुनील कुमार की देखरेख में आयोजित कबड्डी मैच में 2 टीमों के 24 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर प्रिंसिपल, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज फॉर वुमेन कठुआ, यशपाल कुंडल ने कबड्डी के खेल का अनुसरण करने के लिए युवा खिलाड़ियों की सराहना की, जोकि शारीरिक और मानसिक शक्ति की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि खेल के अलावा युवाओं को अच्छी किताबें, स्वस्थ भोजन और अच्छी नींद के लिए समग्र स्वास्थ्य पढ़ने की आदत को विकसित करना चाहिए। वहीं सुनील कुमार ने कहा कि आजादी का अमृत महोत्सव के तहत गतिविधियों को युवाओं से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली। उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन करने में जिला प्रशासन का प्रयास युवाओं को खेल गतिविधियों में शामिल करना और क्षेत्रीय आउटरीच ब्यूरो, जेएंडके द्वारा आयोजित भारतीय स्वतंत्रता संग्राम पर विशेष फोटो प्रदर्शनी के आयोजन स्थल पर कदम बढ़ाना था। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान