jmc-councilor-sharda-kumari-started-development-work
jmc-councilor-sharda-kumari-started-development-work 
जम्मू-कश्मीर

जेएमसी पार्षद शारदा कुमारी ने विकास कार्य शुरू करवाया

Raftaar Desk - P2

जम्मू, 13 जून (हि.स.)। जम्मू नगर निगम (जेएमसी) की पार्षद रविवार को वार्ड-47 के कच्चे तालाब बरोड़ी मोहल्ला में 5 लाख रुपये की लागत से टाइल्स वर्क का उद्घाटन किया, जो लंबे समय से जर्जर स्थिति में है। टाइल्स का काम लंबे समय से जीर्ण-शीर्ण स्थिति में है और इन व्यस्त गलियों से गुजरने में निवासियों विशेष रूप से वृद्ध लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा था। पार्षद शारदा कुमारी ने मीडिया को संबोधित करते हुए आम जनता से जम्मू शहर में विभाग द्वारा किए गए विभिन्न विकास कार्यों में जम्मू नगर निगम के साथ आगे आने और सहयोग करने की अपील की। उन्होंने निवासियों से आग्रह किया कि वे अपने नियमित काम में सिंगल यूज्ड प्लास्टिक, पॉलीथिन का उपयोग करने से बचें, सार्वजनिक टाइलों में मलबा, कचरा गंदगी आदि न फेंके। शारदा ने कहा कि कृपया अपने स्तर पर सूखे और गीले कचरे को अलग-अलग करने की आदत अपनाएं ताकि जम्मू को स्वच्छ, हरा-भरा और सुंदर शहर बनाया जा सके। शारदा कुमारी ने आम जनता से अपने घरों से अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की अपील की क्योंकि कोविद-19 मामले फिर से बढ़ रहे हैं और केवल तभी बाहर जाना है जब यह महत्वपूर्ण हो और मास्क पहनकर और शारीरिक दूरी का अभ्यास करते हुए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान