Pulwama Attack
Pulwama Attack 
जम्मू

Pulwama Attack: पुलवामा में आतंकवादियों का वनकर्मियों पर हमला, दो घायल; दहशतगर्दों के खिलाफ अभियान तेज

पुलवामा, हि.स.। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के राजपोरा इलाके में आतंकवादियों के हमले में दो वन कर्मचारी घायल हो गए। दोनों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस और सेना ने बुधवार को पूरे इलाके को घेरकर आतंकवादियों के खिलाफ जारी अभियान को तेज कर दिया।

वनकर्मियों को सुरक्षाकर्मी समझ कर दी फायरिंग

वन विभाग ने मंगलवार रात राजपोरा इलाके में बगंदर पुल से कुछ दूरी पर सोनाबंजर में अवैध कटान करने वालों की धरपकड़ के लिए नाका लगाया था। आधीरात बाद वनकर्मियों को कुछ लोग जंगल की तरफ से आते दिखाई दिए। कर्मचारियों को लगा कि यह अवैध रूप से लकड़ी काटने वाले हैं। उन्होंने उन्हें रुकने का संकेत किया। आतंकवादियों ने वनकर्मियों को सुरक्षाकर्मी समझ फायरिंग कर दी और फरार हो गए।

जंगल में तलाशी अभियान जारी

घायल वनकर्मियों की पहचान जहांगीर अहमद चेची और उमरान अहमद वानी के रूप में हुई है। जहांगीर अहमद वाथूरा इलाके में फारेस्टर हैं। उमरान अहमद कैजुअल कर्मी है। दोनों जिला बडगाम के रहने वाले हैं। पुलिस ने सेना और सीआरपीएफ के जवानों के साथ मिलकर सोनाबंजर और उसके साथ सटे जंगल में तलाशी अभियान जारी रखा हुआ है।