inspired-by-the-prime-minister39s-self-reliance-campaign-women-entrepreneurs-started-work
inspired-by-the-prime-minister39s-self-reliance-campaign-women-entrepreneurs-started-work 
जम्मू-कश्मीर

प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरित होकर महिला उद्यमी ने शुरू किया काम

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 29 अप्रैल (हि.स.)। प्रधानमंत्री के आत्मनिर्भर अभियान से प्रेरित होकर कठुआ शहर के जराई चैक में एक महिला उद्यमी ने सैलून का शुभारम्भ किया है। जराई चैक में मशैल स्टूडियो नाम से खोले गए इस सैलून का उद्घाटन धनवीर सिंह और राज कुमारी ने किया। उनके साथ अनु डोगरा सहित अन्य भी मौजूद रहे। महिला उद्यमी मशैल अंदोत्रा ने बताया कि उसके पति पिनांक अंदोत्रा ने भी इस दिशा में उसे आगे बढने के लिए प्रेरित किया। मशैल ने बताया कि उनके स्टूडियो में हर तरह की उचित सुविधाएं एवं सेवाएं मिल पाएंगी। उनके साथ बेहतर प्रोडक्टों का इस्तेमाल किया जा रहा है। जोकि महिलाओं के लिए विशेषकर उचित होगा। इस स्टूडियो में काम करने वाले प्रशिक्षक हैं और उनके बेहतर अनुभव भी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को भी चाहिए कि वे रोजगार के लिए खुद भी प्रयास करते हुए आत्मनिर्भर बनें बल्कि दूसरों के लिए भी रोजगार के साधनों की व्यवस्था करें। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान