इंडियन सोशलिस्ट यूथ फ्रंट ने कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना वरियर्स को प्रशस्तिपत्र बांटे
इंडियन सोशलिस्ट यूथ फ्रंट ने कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना वरियर्स को प्रशस्तिपत्र बांटे 
जम्मू-कश्मीर

इंडियन सोशलिस्ट यूथ फ्रंट ने कार्यक्रम आयोजित कर कोरोना वरियर्स को प्रशस्तिपत्र बांटे

Raftaar Desk - P2

ऊधमपुर, 11 जुलाई (हि.स.)। समाज सेवी संस्था इंडियन सोशलिस्ट यूथ फ्रंट ने संजीव शर्मा की अध्यक्षता में एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें आई.एस.एफ.वाई एनजीओ के चेयरमैन रघुबीर गंडोत्रा ने कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों को कारोना वायरस महामारी से बचने के लिए बरती जाने वाली सावधानियों से अवगत कराया। संस्था ने जीएम डीआईसी सूरम चंद शर्मा जी और सुखदेव सिंह को लॉकडाउन की अवधि के दौरान अग्रिम पंक्ति के बरियर के रूप में अपने जबरदस्त काम के लिए प्रशंसा पत्र दिया। वहीं संस्था ने रविन्द्र ठाकुर, बड़ी संख्या में स्थानीय महिलाओं को विशेष रूप से महिला श्रम प्रदान करने और युवाओं की बड़ी संख्या में लघु इकाईयां लगाने व मार्गदर्शन करने के लिए उनके योगदान के लिए प्रशंसा पत्र दिया। अंत में सदस्यों ने बट्टल बालियां औद्योगिक क्षेत्र में काम करने वाले श्रमिकों को वाटर कूलर, हैंड सैनिटाइजर, मास्क, साबुन आदि का दान किया। इस अवसर पर उदयवीर सिंह, प्रदीप बख्शी, पवन कुमार, शंभू शर्मा, आदि भी कार्यक्रम में शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -----------hindusthansamachar.in