income-tax-department-raids-private-multi-specialty-hospital-in-srinagar
income-tax-department-raids-private-multi-specialty-hospital-in-srinagar 
जम्मू-कश्मीर

आयकर विभाग ने श्रीनगर के निजी मल्टी स्पेशियलिटी अस्पताल में छापा मारा

Raftaar Desk - P2

श्रीनगर, 21 फरवरी (हि.स.)। आयकर विभाग ने श्रीनगर के सबसे बड़े निजी मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल चलाने वाले एक समूह पर छापेमारी की। आईटी विभाग ने रविवार को इसकी जानकारी दी। केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड ने कहा कि श्रीनगर में चार आवासीय परिसर सहित सात परिसरों की तलाशी ली गई। सीबीडीटी ने इस खोज के छोरान स्टांप ड्यूटी की पर्याप्त चोरी का खुलासा किया। आगे की जांच चल रही है और इस संबंध में और जानकारी का इंतजार है। जानकारी के अनुसार श्रीनगर के जैनाकोट इलाके में आयकर विभाग की टीम ने इनपरिसरों पर कार्रवाई की। इसमें एक अस्पताल, अस्पताल संचालक का घर और एक गोदाम शामिल है। सूत्रों ने बताया कि विभाग के उपनिदेशक रोबिन बंसल के नेतृत्व में 14 सदस्यीय टीम ने एक साथ कार्रवाई शुरू की। इसमें नूरा अस्पताल, अस्पताल संचालन हाजी मोहम्मद इस्माइल, बशीर अहमद वागे, नजीर अहमद वागे, नूर मोहम्मद वागे के आवास और उमेराबाद में एक गोदाम में कार्रवाई की। सूत्रों ने बताया कि टीम ने इस दौरान आय-व्यय से जुड़े कई दस्तावेज और बैंक अकाउंट से जुड़े दस्तावेज अपने कब्जे में लिए हैं। इसके साथ ही कई अन्य डिजिटल सामग्रियां भी ली हैं। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान