in-the-incident-of-arson-in-poonch-9-shops-burnt-down-local-people-demonstrated-against-the-fire-and-emergency-department
in-the-incident-of-arson-in-poonch-9-shops-burnt-down-local-people-demonstrated-against-the-fire-and-emergency-department 
जम्मू-कश्मीर

’पुंछ में आगजनी की घटना में 9 दुकानें जलकर खाक, स्थानीय लोगों ने अग्निशमन एवं आपात विभाग के खिलाफ किया प्रदर्शन

Raftaar Desk - P2

पुंछ, 19 जून (हि.स.)। पुंछ जिले के मंडी इलाके के एक बाजार में शनिवार तड़के लगी आग में नौ दुकानें जलकर खाक हो गईं। वहीं स्थानीय लोगों ने मौके पर अग्निशमन और आपातकालीन सेवाओं के देर से पहुंचने के विरोध में शनिवार सुबह प्रदर्शन किया। इस आगजनी की घटना में हुए नुकसान का फिलहाल आंकलन नहीं किया गया है। हालाकि इसमें किसी के हताहत होने की कोई सूचना नहीं है। जानकारी के अनुसार जिले के मंडी के अंतर्गत लोरान स्थित बस स्टैंड के बाजार में करीब सवा चार बजे आग लग गई। आग देखते ही देखते साथ-साथ सटी दुकानों में बहुत ही तेजी से फैली। आग की लपटें जब बहुत ही तेज उठी तो कुछ स्थानीय लोगों ने पुलिस व दमकल विभाग को सूचित किया लेकिन जब तक दमकल एवं आपात सेवा विभाग मौके पर पहुंचा तब तक नौ दुकानें जलकर खाक हो चुकी थीं। वहीं स्थानीय लोगों ने आग और आपातकालीन विभाग पर बहुत देर से मौके पर पहुंचने का आरोप लगाते हुए शनिवार सुबह विरोध प्रदर्शन किया। स्थानीय लोगों ने पुलिस और सेना की मदद से आग पर काबू पाने की बात कहकर उनकी मदद लेने से भी इनकार कर दिया। एसएचओ लोरन वैद प्रकाश ने आग की घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच की जा रही है। हिन्दुस्थान समाचार/सुमन/बलवान