in-the-evening-kalasautra-was-elected-unopposed-as-the-new-head-of-the-chamber-of-commerce
in-the-evening-kalasautra-was-elected-unopposed-as-the-new-head-of-the-chamber-of-commerce 
जम्मू-कश्मीर

शाम स्वरूप कलसौत्रा निर्विरोध चुने गए चैम्बर्ज आॅफ कामर्स के नए प्रधान

Raftaar Desk - P2

उधमपुर, 20 जनवरी (हि.स.)। चैंम्बर्ज आॅफ कामर्स की नई टीम का गठन हो गया है, जिसके लिए 25 जनवरी 2021 को चुनाव होना था लेकिन चुनाव से पहले ही सभी उम्मीदवार निर्विरोध चुन लिए गए हैं। वहीं इस नई टीम का कार्यकाल 3 वर्ष 31 दिसम्बर 2023 तक होगा। उक्त जानकारी चुनाव अधिकारी उमेश महाजन ने एक प्रैस वार्ता के दौरान दी। उन्होंने बताया कि चैंबर्ज आॅफ कामर्स व इंडस्ट्रीज द्वारा उन्हें व उनके साथियों को चैंबर्ज आॅफ कामर्स के चुनाव कराने की जिम्मेदारी गत वर्ष सौंपी गई थी। वहीं यह चुनाव 6 अप्रैल 2020 को होना निश्चित हुए थे परंतु कोरोना महामारी के चलते यह चुनाव स्थगित करने पड़े थे। इनकी नई तिथि 25 जनवरी 2021 तय की गई थी। चैम्बर्ज आॅफ कामर्स का चुनाव 6 पदों जिनमें प्रधान, वरिष्ठ उपप्रधान, उप प्रधान, महासचिव, सहसचिव व कोषाध्यक्ष के लिए होना था। लेकिन चैम्बर्ज आॅफ कामर्स के सभी सदस्यों ने बैठक कर आपस में सर्वसम्मति से सभी पदों के लिए सहमति बनाई तथा जिन सदस्यों का इस चुनाव में मुकाबला होना था उनमें से हर एक पद पर खड़ा दूसरे उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस ले लिया, जिससे सभी पदों के लिए केवल एक-एक उम्मीदवार ही रह गया, जिन्हें निर्विरोध रूप से चुन लिया गया। उन्होंने निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों के नामों की घोषणा की। निर्विरोध चुने गए उम्मीदवारों में शाम स्वरूप कलसौत्रा प्रधान के पद के लिए, सुभाष गुप्ता वरिष्ठ उप प्रधान, मोहन शर्मा उप प्रधान, नीरज गुप्ता महासचिव, सतपाल सल्लन सह सचिव, संजय भूषण कोषाध्यक्ष बने। वहीं महाजन ने कहा कि आज से नई टीम कार्य करेगी, जिसका कार्यकाल 31 दिसम्बर 2023 तक होगा। इस अवसर पर चुने गए उम्मीदवारों को प्रमाण पत्र दिए गए। इस मौके पर पुरानी टीम के सदस्य व अन्य जिनमें रवि मलगूरिया, अशोक सहगल, रामानंद बारिया, नगर परिषद उपप्रधान सरदार सुरेंद्र सिंह खालसा, अरूण प्रकाश आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्थान समाचार/रमेश/बलवान -------hindusthansamachar.in