honored-ncc-cadets-representing-jammu-kashmir-ut-at-72nd-republic-day-celebrations-held-in-new-delhi
honored-ncc-cadets-representing-jammu-kashmir-ut-at-72nd-republic-day-celebrations-held-in-new-delhi 
जम्मू-कश्मीर

नई दिल्ली में आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में जम्मू कश्मीर यूटी का प्रतिनिधित्व करने वाले एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया

Raftaar Desk - P2

कठुआ 13 फरवरी (हि.स.)। जीडीसी कठुआ के चार एनसीसी कैडेट्स, जिन्होंने नई दिल्ली में आयोजित 72वें गणतंत्र दिवस समारोह में जम्मू कश्मीर यूटी का प्रतिनिधित्व किया। इसी संधंर्भ में प्राचार्य डिग्री काॅलेज कठुआ, प्रो.आसा राम शर्मा ने शनिवार को आयोजित एक समारोह में चार एनसीसी कैडेट्स को सम्मानित किया। जीडीसी कठुआ एनसीसी कैडेटों ने आरडी कैंप दिल्ली में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेकर राज्य का गौरव बढाया। 4 जे एण्ड के बीएन एनसीसी के दो कैडेटों ने असाधारण प्रदर्शन दिया। जिसमें कैडेट अमन सिंह दिल्ली में पीएम रैली के आकस्मिक कमांडर थे और उन्होंने राजपथ पर मार्च किया। उन्हें सर्वश्रेष्ठ कैडेट के रूप में यूटी ऑफ जम्मू, कश्मीर और लद्दाख के यूथ एक्सचेंज प्रोगेम के लिए चुना गया। कैडेट तरुण मलगौत्रा ने पीएम की रैली में दाहिनी फाइल में मार्च किया। 2 जेएंडके गर्ल्स बीएन की कैडेट तानिया काट्टल ने राजपथ पर पीएम रैली दिल्ली में मार्च किया। इसी प्रकार 1 जेएंडके नेवल यूनिट के कैडेट हेमा बेन्स ने राजपथ पर पीएम रैली दिल्ली में मार्च किया। एनसीसी कैडेटों को संबोधित करते हुए, प्रिंसिपल जीडीसी कठुआ ने उनके प्रदर्शन की सराहना की और समर्पण और ईमानदारी के साथ काम करने के लिए एनसीसी कैडेटों को प्रेरित किया। उन्होंने कैडेटों को प्रेरित करने और दूसरों के अनुकरण के लिए एक रोल मॉडल बनने के लिए कहा। प्रधानाचार्य जीडीसी कठुआ ने एनसीसी अधिकारियों डॉ. रचना देवी, डॉ. वरिंद्र सिंह और डॉ. अमरीक सिंह को भी उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण के लिए बधाई दी, जिसमें राष्ट्रीय स्तर पर एनसीसी कैडेटों को ऐसी उपलब्धियां मिलीं। हिन्दुस्थान समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in