hiranagar-police-arrested-two-youths-involved-in-drug-trafficking-including-7-grams-of-heroin
hiranagar-police-arrested-two-youths-involved-in-drug-trafficking-including-7-grams-of-heroin 
जम्मू-कश्मीर

हीरानगर पुलिस ने 7 ग्राम हेरोइन सहित नशा तस्करी में शामिल दो युवको को पकड़ा

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 14 अप्रैल (हि.स.)। एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल द्वारा चलाऐ गऐ नशा मुक्त अभियान के तहत कठुआ पुलिस की टीम ने 7 ग्राम हेरोइन सहित दो युवक को पकड़ा है। जानकारी के अनुसार एसएसपी कठुआ रमेश चंद्र कोतवाल के निर्देश अनुसार एएसपी रमनीष गुप्ता और एसडीपीओ बार्डर की देखरेख में हीरानगर पुलिस थाना की टीम ने हीरानगर थाना क्षेत्र में अंत्रगत पड़ते लोंडी मोड इलाके में नाका लगाकर शक के आधार पर दो लोगों को तलाशी के लिए रोका। वहीं तलाशी के दौरान उनसे 7 ग्राम हेरोइन बरामद की गई। आरोपी की पहचान मो. हनीफ पुत्र अबदुल्ला निवासी रख सरकाऱ तहसील हीरानगर और दूसरा जाकिर हुसैन पुत्र मरीद बख्श निवासी मनोहर गोपाला जिला सांबा के रूप में की गई है। वहीं इस संधंर्भ में आरोपियों को हिरासत में लेकर संबंधित थाना कठुआ में भेज दिया, जहंा पुलिस ने एफआईआर नंबर 52/2021 धारा 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट के मामला दर्जकर आगे की कार्यवाई शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी कठुआ ने बताया कि कठुआ पुलिस नशे के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई कर रही है और हर संभव कदम उठाते हुए लोगों को विशेष रूप से युवाओं को नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने के लिए जागरूक कर रही है। उन्होंने क्षेत्र के लोगों से अनुरोध करते हुए कहा कि वह आगे बढ़े और पुलिस के साथ मिलकर इन नशा तस्करो के बारे में जानकारी साझा करें जिसमें जानकारी साझा करने वाले की पहचान भी गोपनीय रखी जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान