Hatli Manu road construction work was not completed for 24 years, the Dunan Panchayat delegation met the District Deputy Commissioner
Hatli Manu road construction work was not completed for 24 years, the Dunan Panchayat delegation met the District Deputy Commissioner 
जम्मू-कश्मीर

24 सालों से हटली मानु सड़क निर्माण कार्य पूरा नहीं हुआ, डूंन पंचायत का शिष्टमंडल जिला उपायुक्त से मिला

Raftaar Desk - P2

कठुआ 7 जनवरी (हि.स.)। सड़क की खस्ता हालत से परेशान पंचायत डूंन का शिष्टमंडल जिला उपायुक्त से मिला। हटली से मानु तक सड़क निर्माण कार्य जो कि पिछले 24 सालों से जारी है, जोकि कई जगह से निर्माण कार्य पूरा हो चुका है और कुछ जगहों पर अभी भी निर्माण कार्य रुका हुआ है। इसी सड़क की समस्या से परेशान डूंन पंचायत का एक शिष्टमंडल जिला सचिवालय कठुआ पहुंचा। शिष्टमंडल का नेतृत्व कर रही भाजपा महिला मोर्चा के उपाध्यक्ष इंदू रेखा ने बताया कि बसोहली विधानसभा क्षेत्र अधीन पड़ते डूंन पंचायत के स्थानीय लोगों का शिष्टमंडल सड़क की समस्या को लेकर जिला सचिवालय आया है। उन्होंने बताया कि 4 साल पहले भी इसी निर्माण कार्य को लेकर पीएमओ डाॅ. जितेंद्र सिंह से मिले थे और उन्होंने निर्माण कार्य शुरू करवाया था, लेकिन अब एक बार फिर से निर्माण कार्य रोक दिया गया है। जिस कारण पंचायत डूंन के लोगों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। डूंन पंचायत के स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले 24-25 साल से हटली से मानु सड़क मार्ग का निर्माण चल रहा है लेकिन 25 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक निर्माण कार्य पूरा नहीं हो पाया है। उन्होंने कहा कि पिछले 10 साल में जम्मू कठुआ राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण पूरा हो चुका है लेकिन हटली से मानु तक का सड़क निर्माण कार्य 24 वर्षों से भी पूरा नहीं किया जा सका। उन्होंने कहा कि इस सड़क पर निर्माण कार्य में कभी काम शुरू हो जाता है और कई बार काम रोक दिया जाता है। उन्होंने बताया कि इसी संदर्भ में आज जिला उपायुक्त कठुआ से मिले हैं और उन्होंने भी आश्वासन दिया है कि संबंधित विभाग से इस निर्माण कार्य को जल्दी शुरू करने के लिए निर्देश दिए जाएंगे। उन्होंने बताया कि फंड के अभाव के चलते हटली मानू सड़क मार्ग पर निर्माण कार्य रुका हुआ है। फंड जारी होने के साथ ही निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in