gst-enforcement-department-lakhanpur-confiscates-the-banned-polythene-tax-consignment
gst-enforcement-department-lakhanpur-confiscates-the-banned-polythene-tax-consignment 
जम्मू-कश्मीर

जीएसटी एनफोर्समेंट विभाग लखनपुर ने प्रतिबंधित पॉलीथिन कर खेप का जब्त् किया

Raftaar Desk - P2

कठुआ, 2 फरवरी (हि.स.)। जम्मू-कश्मीर प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर में जीएसटी एनफोर्समेंट विभाग ने प्रतिबंधित पॉलीथिन की खेप को बरामद किया। मंगलवार को प्रदेश के प्रवेश द्वार लखनपुर में स्थापित जीएसटी एनफोर्समेंट विभाग की टीम ने रूटीन चेकिंग के दौरान पंजाब की ओर से आ रहे एक ट्रक को जांच के लिए रोका जिसमें प्रतिबंधित पॉलिथीन की खेत को बरामद किया गया, जिसे आगे की कार्रवाई के लिए प्रदूषण नियंत्रण विभाग को सौंप दिया। इसी संबंध में डीसी जीएसटी एनफोर्समेंट विभाग लखनपुर रंजीत सिंह ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया कि लखनपुर में रूटीन चेकिंग के दौरान गाड़ी संख्या एचआर55एजे-1664ए को जांच के लिए रोका गया, जोकि दिल्ली से जम्मू के लिए सामान लेकर जा रहा था। वहीं जांच के दौरान ट्रक से 35 प्रतिबंधित पॉलिथीन बैग जब्त किए गए। वहीं आगे की कार्रवाई के लिए इसे प्रदूषण नियंत्रण विभाग को सौंप दिया गया। उन्होंने बताया की यूटी सरकार के दिशा निर्देश अनुसार प्रतिबंधित पॉलिथीन को जीएसटी एनफोर्समेंट विभाग लखनपुर द्वारा जब्त किया जाएगा और उस पर आगे की कार्यवाही संबंधित विभाग प्रदूषण नियंत्रण विभाग द्वारा की जाएगी। हिन्दुस्थान/समाचार/सचिन/बलवान-hindusthansamachar.in