government-to-compensate-farmers-for-losses-due-to-fire-kundal
government-to-compensate-farmers-for-losses-due-to-fire-kundal 
जम्मू-कश्मीर

आग से किसानों की फसलों को हुए नुकसार का मुआवजा दे सरकार: कुंडल

Raftaar Desk - P2

विजयपुर, 07 मई (हि.स.)। पैंथर्स पार्टी के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री यशपाल कुंडल ने शुक्रवार को उन किसानों को जल्द मुआवजा देने के लिए सरकार से अपील की जिन किसानों की फसलें आग की भेंट चढ़ गई हैं। पूर्व मंत्री ने यहां जारी एक बयान में कहा कि उन्होंने किसानों की हर साल आग की भेंट चढ़ने वाली फसलों की समस्या को उजागर किया है। कुंडल ने कहा की सरकार के लिए यह सिर्फ आंकड़े है की कितनी फसल जली, लेकिन उन किसानों के लिए वह अगले छह महीने का राशन था, जो आग की भेंट चढ़ गया। यशपाल कुंडल ने कहा कि सीमावर्ती क्षेत्र रामगढ़ में जिन किसानों ने अपनी गेहूं की फसल खोई है, प्रशासनिक अधिकारियों को जल्द से जल्द रिपोर्ट तैयार करके इन प्रभावित किसानों को मुआवजा मुहैया करवाना चाहिए। कुंडल ने कहा की प्रशासन को जल्द एक विशेषज्ञों की टीम का गठन करना चाहिए जो क्षेत्र के प्रभावित किसानों के नुकसान का सटीक मूल्यांकन करके जल्द से जल्द प्रशासन को सौंपे और किसानों को जल्द से जल्द उनके नुकसान का मुआवजा मिलना चाहिए। कुंडल ने कहा की किसान कड़ी मेहनत करके छह महीने तक अपनी फसलों को तैयार करते हैं। लेकिन अब वो फैसले आग की भेंट चढ़ चुकी है और इसलिए, वे सरकार के मुआवजे और राशन पर निर्भर हैं। कुंडल के प्रशासन से मांग करते हुए कहा की अगले छह महीनों के लिए इन प्रभावित परिवारों को राशन और चीनी प्रदान की जानी चाहिए। कुंडल ने कहा की किसानों ने बैंकों से केसीसी का लोन लेकर फसलंे लगाई थीं जो आग की भेंट चढ़ चुकी हैं, इसलिए प्रशासन को किसानों का केसीसी का लोन भी माफ करना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/अमरीक/बलवान